UP Assembly Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां अपने मंत्रियों को मिल्कीपुर और महाकुंभ पर सकारात्मक संदेश देने की हिदायत दी है वहीं विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने में सहयोग मांगा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता के हित से जुड़े हर मुद्दों पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा करना सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी दलों के नेताओं से सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आने देने की भी अपील की है। उधर विपक्ष ने सरकार को महाकुंभ और मिल्कीपुर सहित तमाम मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है। विपक्ष कुंभ के दौरान होने वाले बार बार के अग्निकांडों से भ्रष्टाचार छुपाने की नौकरशाही की चाल को जहां मुद्दा बनाएगा वहीं महाकुंभ के दौरान तीन स्थानों पर हुई भगदड़ की घटना को छिपाने की सरकार की साजिश से भी पर्दा उठाएगा। विपक्ष की रणनीति महाकुंभ के दौरान भगदड़ में हुई मौतों की सही संख्या छिपाने की साजिश से भी पर्दा उठाने की है। इसके अलावा महाकुंभ के दौरान पूरे प्रदेश को जाम की आग में झोंक देने को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है।सुबह 11 बजे दोनों सदनों के समक्ष राज्यपाल आनन्दीबेन का अभिभाषण होगा। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की जातीय जनगणना, महाकुंभ हादसा, मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ संभल हिंसा समेत प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है। समाजवादी पार्टी बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे और किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर हमलावर हो सकती है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस तरह के तमाम विषयों पर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी दिखायी दे रही है। ऐसे में सदन का यह सत्र हंगामेदार रह सकता है।