Live | UP Assembly By Elections Live Updates: शाम 5 बजे तक स्वार में 41.78 फीसदी और छानबे में हुआ 39.51 फीसदी मतदान

UP Assembly By elections Live Updates: यूपी निकाय चुनाव के बीच प्रदेश के दो विधानसभा सीट रामपुर के स्वार और मिर्जापुर की छानबे पर 10 मई को उप चुनाव हो रहे हैं। मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी गठबंधन के बीच है। सपा 13 मई को चुनाव परिणाम आएंगे। ;

Update:2023-05-10 12:00 IST
UP Assembly By Elections Live Update 10 May 2023 (Social Media)

UP Assembly By elections Live Updates: उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा सीटों मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार पर आज (10 मई) मतदान हो रहा है। स्वार विधानसभा सीट (Suar Assembly Seat) पर पहले समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा था, जबकि छानबे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी अपना दल (एस) का। इन दोनों ही सीटों पर इस बार अपना दल (Apna Dal) के प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन दांव पर प्रतिष्ठा बीजेपी की लगी है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन दोनों सीटों के नतीजे प्रदेश के सियासी तापमान को जाहिर करेंगे। इन दोनों सीटों के परिणाम कर्नाटक चुनाव नतीजों के साथ 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News