बांग्लादेशी आतंकी तौहीद पर यूपी एटीएस ने घोषित किया 25 हजार का ईनाम

Update:2017-09-26 19:50 IST
बांग्लादेशी आतंकी तौहीद पर यूपी एटीएस ने घोषित किया 25 हजार का ईनाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एटीएस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार उल बांग्ला टीम (एबीटी) के आतंकी तौहीद-उर-रहमान उर्फ फजर अली पर 25,000 रुपये इनाम घोषित किया है। आतंकी कि जानकारी देने के लिए एटीएस ने तीन नंबर जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें...यूपी में अभी और भी हैं अब्दुल्लाह, बांग्लादेशी आतंकी ने किया खुलासा

मूल रूप से बांग्लादेश के चौडंगा के जीबान नगर निवासी आतंकी तौहीद छिप कर सहारनपुर के देवबंद के बनहेड़ा खास थाना क्षेत्र में रह रहा था।

आईजी एसटीएस असीम अरुण ने बताया कि भेष बदलने, असलहों का इस्तेमाल करने तथा मार्शल आर्ट में निपुण आतंकी तौहीद कई धाराओं में एटीएस का वांछित है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर एसटीएस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें...ATS की बड़ी कामयाबी: मुजफ्फरनगर से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

आईजी ने बताया, "अंसार उल बांग्ला टीम का आतंकी तौहीद-उर-रहमान को देवबंद में कई बार देखा गया है। यदि इस संबंध में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो यूपी एटीएस के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0522-2304586, 0522-2304588 और 09792103156 पर जानकारी दे सकता है।"

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News