बच्चों को तो अब भी इंतजार, लेकिन वादा तोड़ शिक्षा मंत्री ने पहन लिया स्वेटर
यूपी की शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने वादा किया था कि स्कूली बच्चों को जब तक स्वेटर नहीं मिल जाते तब तक वो स्वेटर नहीं पहनेंगी, लेकिन कडाके की ठंड ने उन्हें इसे पहनने पर विवश कर दिया। अनुपमा जायसवाल ने 26 जनवरी को अपने गुरू महंत रवि गिरी के हाथों स्वेटर पहना।;
लखनऊ: यूपी की शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने वादा किया था कि स्कूली बच्चों को जब तक स्वेटर नहीं मिल जाते तब तक वो स्वेटर नहीं पहनेंगी, लेकिन कडाके की ठंड ने उन्हें इसे पहनने पर विवश कर दिया। अनुपमा जायसवाल ने 26 जनवरी को अपने गुरू महंत रवि गिरी के हाथों स्वेटर पहना।
कड़ाके की ठंड में भी मंत्री जी शॉल में ही काम चलाती रही। उन्होंने कहा था कि जब तक यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर नहीं मिलेगा तब तक वे भी स्वेटर नहीं पहनेंगी क्योंकि बच्चों का दर्द वो समझती हैं।
मैरून रंग के क़रीब डेढ़ करोड़ स्वेटर बांटना बहुत बड़ी चुनौती थी।
यूपी में पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहली क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चे ठिठुरती ठंड में स्कूल आने को मजबूर हैं। हर तरफ़ योगी सरकार के वादा न पूरा करने को लेकर आलोचना होने लगी है। थक हारकर यूपी सरकार ने नया फैसला लिया और तय हुआ कि लोकल बाज़ार से खरीद कर बच्चों को स्वेटर दिए जाएंगे। 6 जनवरी से ऐसा करने का आदेश जारी हो गया। महीने भर में सभी बच्चों को स्वेटर देने को कह दिया गया, लेकिन आदेश के 21 दिन गुजर जाने के बावजूद इसे बांटा नहीं जा सका ।