UP BEd JEE Result: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का परीक्षाफल घोषित, शालिनी पटेल पहले व राहुल कुमार दूसरे स्थान पर

UP BEd JEE Result 2023: जो उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड जेईई के स्कोर कार्ड भी शुक्रवार को ही अपलोड कर दिए गए हैं।

Update:2023-06-30 19:49 IST
UP BEd JEE Result 2023 Toppers(Pic: Newstrack)

UP BEd JEE Result 2023: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी की ओर से शुक्रवार, 30 जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया। उम्मीदवार जो यूपी बीएड जेईई 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड जेईई के स्कोर कार्ड भी शुक्रवार को ही अपलोड कर दिए गए हैं।

यूपी बीएड जेईई परीक्षा में 4.23 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल

इससे पहले यूपी बीएड जेईई 2023 के एडमिट कार्ड छह जून को जारी किए गए थे। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून, 2023 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की गई थी। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 4.72 लाख अभ्यर्थियों में से 4.23 लाख ने हिस्सा लिया था।

प्रथम दस की वरीयता सूची में चार छात्रायें व छह छात्र

बुन्दलेखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम में पूरे प्रदेश में 92.5 प्रतिशत सर्वोच्च अंकों के साथ कला वर्ग की शालिनी पटेल पुत्री कल्लू पटेल, निवासी- वाराणसी, अनुक्रमांक-85118274 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर 90 प्रतिशत अंकों के साथ कृषि वर्ग के राहुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी-कानपुर नगर, अनुक्रमांक-52126400 रहे एवं कला वर्ग के मातेश्वरी प्रसाद पुत्र इन्द्रमणि सिंह, निवासी- प्रयागराज, अनुक्रमांक-70113262 ने 88.75 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर वाणिज्य वर्ग से मथुरा की ज्योति सिंह एवं पांचवे स्थान पर कला वर्ग की अलीगढ से कु0 शारदा रहीं। उल्लेखनीय है कि प्रथम दस की वरीयता सूची में 04 छात्रायें एवं 06 छात्र हैं। शीर्ष दस अभ्यर्थियों की सूची आपके सुलभ संदर्भ हेतु पृथक से संलग्न की जा रही है।

90 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए थे शामिल

संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा-2023 की दोनों पालियों में लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुये। परीक्षा परिणाम में कुल 4,22,871 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गयी जिसमे कला वर्ग के 2,43,710, विज्ञान वर्ग के 1,46,966, वाणिज्य वर्ग के 26,489 एवं कृषि वर्ग के 5706 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। जिनमें अनारक्षित वर्ग के 1,37,017, पिछडा वर्ग के 1,79,222, अनुसूचित जाति के 1,04,728 एवं अनुसूचित जनजाति के 1904 अभ्यर्थी है।

प्रदेश के 75 जनपदों में सम्पादित हुई थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश संयुक्त बी. एड. प्रवेश परीक्षा -2023 के आयोजन को पूर्ण रूपेण सफल बनाने में इस प्रवेश परीक्षा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षको, कर्मचारियो एवं अन्य सम्बन्धितों का बहुत बहुत आभार जिन्होंने दिन- रात मेहनत कर इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन में अपना कार्य किया। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में जहा यह परीक्षा सम्पादित की गई, परीक्षा से सम्बद्ध सभी का उनके सहयोग हेतु आभार। उपर्युक्त के अतिरिक्त सभी जनपदों के आयुक्त , उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार जिनके पूर्ण सहयोग से यह परीक्षा गोपनीयता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाना सम्भव हुआ।

यह लोग रहे उपस्थित

इस दौरान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, राज्य समन्वयक प्रो. एस. पी. सिंह, सह राज्य समन्वयक प्रो. डी. के. भट्ट, सह-राज्य समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह तथा प्रो. एम. एम. सिंह, डा. काव्या दुबे, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. अनुपम व्यास, डा. भुवनेश्वर, डा. दीप्ति, डा. अनुराग, डा. शशि आलोक, डा. प्रेम प्रकाश राजपूत, डा. दीपक तोमर, श्री अनिल कुमार बौहरे, डा. अतुल प्रकाश खरे, इंजी. साबिर अली एवं अन्य सम्बद्ध कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News