UP Board Result : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होगा
UP Board 10th & 12th Results 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि शनिवार (20 अप्रैल, 2024) को अपरान्ह दो बजे परीक्षाफल जारी किया जाएगा।;
UP Board 10th & 12th Results 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि शनिवार (20 अप्रैल, 2024) को अपरान्ह दो बजे परीक्षाफल (UP Board Result) जारी किया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपना परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से करीब 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा - 2024 (UP Board Exam 2024) के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा - 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।