UP Board Exam 2022: इस बार UP Board एग्जाम में 12वीं से अधिक 10वीं के स्टूडेंट्स होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रत्येक साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। लेकिन, इस बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है।

Update: 2021-11-13 11:54 GMT

माध्यमिक शिक्षा परिषद की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board Exam 2022) में प्रत्येक साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। लेकिन, इस बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, साल 2021-22 की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार पिछले कई सालों की तुलना में काफी कम रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) हुए हैं।

हालांकि, इस संख्या को बढ़ाने के लिए शिक्षा बोर्ड ने कदम उठाया था। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board Exam 2022) के रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को एक अतिरिक्त मौका भी दिया था।

12वीं की तुलना में 10वीं के छात्र अधिक 

बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बदलते हुए उसे कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया था। अंतिम तारीख तक अब बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख 27 हजार 743 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है। इसमें इंटरमीडिएट (12वीं) की तुलना में हाईस्कूल (10वीं) के परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक है। आंकड़ों के हिसाब से बीते कुछ सालों की तुलना में देखें तो साल 2022 की बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2022) के लिए हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) दोनों में ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या घट गई है।

10वीं-12वीं में इतने छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 के बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 27 लाख 70 हजार 772 तथा इंटरमीडिएट के लिए 23 लाख 56 हजार 971 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा है। 

Tags:    

Similar News