UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, गड़बड़ी करने वालों को जेल
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज यानि गुरुवार से शुरू हो गई हैं, इस बार बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।;
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज यानि गुरुवार (22 फरवरी) से शुरू हो गई है। पहली पाली में दसवीं के छात्रों की हिंदी की परीक्षा शुरु हो गई है। कई सेंटर्स पर पेपर देने आए बच्चों पर फूल बरसाए गए हैं। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भी हिंदी की परीक्षा है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी।
रायबरेली जनपद में परीक्षा शुरु
रायबरेली जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। सीसीटीवी की निगरानी में 108 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। हाइस्कूल में 40083 छात्र और 30710 इंटरमीडिएट छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा। 6 जोन, 19 सेक्टर 108 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
55.25 लाख से अधिक परीक्षार्थी
प्रदेश के 8265 केंद्रों पर 55.25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सेंधमारी, किसी भी तरह की गड़बड़ी, अफवाह फैलाने और मिलीभगत करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इस वर्ष परीक्षाएं मात्र 12 कार्य दिवसों में ही संपन्न होंगी। ये जानकारी माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दी है।
माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक के मुताबिक किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उसका प्रश्नपत्र या उसके किसी भाग को वाट्सएप, सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से वायरल किया जाता है तो संबधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों के, साथ ही चिह्नित 16 जिलों में एसटीएफ, एलआईयू विशेष निगरानी रखेगी। प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोले जाएंगे। कॉपी संकलन केंद्रों व स्ट्रांग रूम पर तीसरी आंख से नजर रखने के साथ ही 24 घंटे सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. एक नंबर छात्रों और लोगों की शिकायतों का त्वरित निदान के लिए है- ये नबंर हैं- 1800 180 6607/8. दूसरा नंबर छात्रों की जिज्ञासाओं के समाधान और मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु 1800 180 5310/12 जारी किए गए हैं।