UP Board Result Live : 10वीं और 12वी का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
UP Board 10th & 12th Results 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है, आज दोपहर दो बजे रिजल्ट जारी होगा।;
UP Board 10th & 12th Results 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जो भी छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया है, वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट में 82.60 फीसदी और हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। 10वीं में सीता बाल विद्या मंदिर, महमूदाबाद, सीतापुर के शुभम वर्मा ने टाॅप किया है। बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर हैं। अमरोहा की काजल सिंह ने दूसरे स्थान पर रही हैं। सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि बताया कि छात्र-छात्राएं अपना हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
- छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यू.पी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उन्हें होम पेज पर 10वीं/12वीं वीं परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिख जाएगा।
- छात्रों को इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
- रिजल्ट को देखने के बाद प्रिंट आउट लेना न भूलें।
करीब 55 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा 22 फरवरी से 09 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा - 2024 (UP Board Exam 2024) के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा - 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। करीब 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे।