UP Board Results 2021 के लिए यहां करें क्लिक, ऐसे देखें रिजल्ट्स
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर का परिणाम का परिणाम इस बार एक साथ किया जाएगा।
UP Board Results 2021: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। कोरोना काल में परीक्षाओं के न होने से परेशान छात्र-छात्राओं को पास करने के लिए एक फॉर्मूला बनाया गया था और उसी के अनुसार सभी को अंक देकर रिजल्ट्स तैयार किया गया है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम बहुत बेहरीन आया है। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 छात्र सफल हुए हैं। इस बार हाईस्कूल का पास प्रतिशत 99.53 रहा है। हाई स्कूल की परीक्षा में 16,76,916 छात्र तथा 13,19,115 शामिल थे। इनमें से 16,68,868 छात्र और 13,13,187 छात्राएं सफल हुई हैं। पास प्रतिशत में छात्राएं छात्रों से आगे हैं। छात्रों का पास प्रतिशत 99.52 है जबकि छात्राओं का 99.55 प्रतिशत है। वहीं 82,238 छात्रों को सामान्य प्रोन्नति भी दी गई है।
इसी क्रम में इंटरमीडिएट में शामिल कुल 26,10,247 में से 25,54,813 छात्र सफल हुए हैं। इंटर का पास प्रतिशत 97.88 है। इंटर में 14,74,317 छात्र और 11,35,930 छात्राएं शामिल हुई थीं। इसमें 14,37,033 छात्र और 11,17,780 छात्राएं सफल हुई हैं। इसी तरह इंटर में छात्रों का पास प्रतिशत 97.47 और छात्राओं का 98.40 प्रतिशत रहा है। वही 62,506 छात्रों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर का परिणाम का परिणाम इस बार एक साथ घोषित किया गया है। कोरोना संकट के चलते इसबार यूपी बोर्ड बिना परीक्षा कराए पहली बार रिजल्ट घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 29,94,312 कक्षा 12के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10 के छात्र शामिल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष परीक्षार्थियों की मेरिट सूची नहीं जारी की जाएगी। छात्रों को रहत देते हुए यह व्यवस्था दी गई है कि यदि कोई परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क नहीं हासिल कर पाया है और आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में पास है तो उसे आगे प्रमोट कर दिया जाएगा।