PHOTOS: एक-दूसरे पर तीखे वाण चलाने वाले जब मिले...तो भई, कुछ यूं मिले

Update: 2018-02-08 07:19 GMT

लखनऊ: राजनीतिक रूप से भले ही एक-दूसरे पर तीखे वाण चलाते हों या एक-दूसरे की आलोचना करते हों, लेकिन यूपी विधानमंडल के गुरुवार (8 फरवरी) से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी के नोएडा से विधायक पंकज सिंह और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य अखिलेश यादव गर्मजोशी से मिले।

पंकज सिंह विधानसभा में प्रवेश कर रहे थे, इसी दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उन्हें देखकर रुके दोनों के चेहरे पर मुस्कान आई और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। अखिलेश ने हाथ बढाया तो पंकज भी उसे पकड़ने से नहीं चूके। दोनों ने कुछ देर बातें की और फिर सदन में चले गए। चूके तो newstrack.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी भी नहीं। दोनों बात करते रहे और आशुतोष का कैमरा उसे क्लिक करता रहा।

Tags:    

Similar News