UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट की बैठक में लिये गये अहम निर्णय, शहीद सैनिकों के परिवार को अनुकंपा नौकरी समेत कई विकास कार्यों को मिली मंजूरी

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपनी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनका राज्य के विकास और जनता की भलाई पर बड़ा असर पड़ेगा। इन फैसलों में शहीद सैनिकों के परिवारों को अनुकंपा नौकरी देने की योजना, गन्ने के मूल्य में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय, और राज्यभर में कई निर्माण और सुधार कार्यों को मंजूरी दी गई है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-17 22:39 IST

महाकुंभ में 22 को संभव है कैबिनेट की बैठक (Photo: Social Media)

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपनी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनका राज्य के विकास और जनता की भलाई पर बड़ा असर पड़ेगा। इन फैसलों में शहीद सैनिकों के परिवारों को अनुकंपा नौकरी देने की योजना, गन्ने के मूल्य में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय, और राज्यभर में कई निर्माण और सुधार कार्यों को मंजूरी दी गई है।

1. शहीद सैनिकों के परिवार को अनुकंपा नौकरी

योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके तहत शहीद सैनिकों के परिवार के भाई अब अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को अपनी कैबिनेट बैठक में लिया। इससे शहीद सैनिकों के परिवारों को नौकरी की सुविधा मिल सकेगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

2. गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। इस बार भी गन्ने का राज्य मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल रहेगा। इससे राज्य के गन्ना किसानों को उम्मीद थी कि मूल्य बढ़ाया जाएगा, लेकिन इस फैसले के बाद उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

3. राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव को मंजूरी

राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी, जो राज्य के भविष्य के विकास को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान करेगा।

4. अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण

अयोध्या में स्थित 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के एक हिस्से का चौड़ीकरण और विस्तार किया जाएगा। यह सड़क 30.643 किलोमीटर लंबी होगी, जिससे अयोध्या आने वाले भक्तों को यात्रा में सुगमता होगी और मार्ग की क्षमता बढ़ेगी।

5. आजमगढ़ में ब्रिज और मार्ग कार्यों को मंजूरी

आजमगढ़ में महुला गढ़वल बंधा पर ब्रिज, मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी। इस प्रस्ताव से स्थानीय लोगों को परिवहन में सुविधा मिलेगी और सुरक्षा में भी सुधार होगा।

6. वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण

वाराणसी में लहरतारा से बीएचयू, रवींद्रपुरी कॉलोनी होते हुए विजया सिनेमा तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण से वाराणसी में ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी और यात्रा में तेजी आएगी।

7. अयोध्या में मया टांडा मार्ग का चौड़ीकरण

अयोध्या में मया टांडा मार्ग के कुछ हिस्सों का चौड़ीकरण और सुधार कार्य किया जाएगा। इससे मार्ग की क्षमता बढ़ेगी और यातायात की समस्या हल होगी।

8. मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग का चौड़ीकरण

मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग के चौड़ीकरण और सुधार का काम एशियन विकास बैंक के ऋण से किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्रीय यातायात को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

9. शाहजहांपुर जिला कोर्ट का विस्तार

शाहजहांपुर जिला कोर्ट का विस्तार किया जाएगा और पीडब्ल्यूडी भवन की भूमि को कोर्ट को सौंपने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई। इस कदम से कोर्ट में मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी और न्याय व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।

10. अयोध्या में विकास कार्यों के लिए प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था बनाना

अयोध्या में विकास कार्यों के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था बनाने का प्रस्ताव भी मंजूरी मिली है। इससे अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में तेजी आएगी और शहर का आधुनिककरण होगा।

Tags:    

Similar News