Poonch Terrorist Attack: पुंछ आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद, CM योगी-केशव मौर्य ने जताया दुख...दी श्रद्धांजलि
Poonch Terrorist Attack: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक में लगी आग की घटना में 5 जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। सेना ने इसे आतंकी हमला करार दिया।
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Terrorist Attack) में गुरुवार (20 अप्रैल) को सेना की एक गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिससे सेना के वाहन में आग लग गई। चपेट में आने से सेना के 5 जवान शहीद हो गए। सेना पर हुए इस आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख और संवेदना जताई है। उन्होंने वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की /
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी ट्वीट कर दुख जताया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मृत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
CM योगी- जवानों का निधन हृदय विदारक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक में लगी आग पर गहरा दुख और संवेदना जताई है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि ! प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें! ॐ शांति !'
जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2023
वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें!
ॐ शांति!
केशव प्रसाद मौर्य- शहीद जवानों की शहादत को नमन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया। 'जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में भीषण आग से कई जवानों के शहीद होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। मैं शहीद जवानों की शहादत को नमन करता हूं और उनकी आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
जम्मु कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में भीषण आग से कई जवानों के शहीद होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
मैं शहीद जवानों की शहादत को नमन करता हूं और उनकी आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 20, 2023
आतंकी संगठन PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि, पुंछ-जम्मू हाईवे पर 20 अप्रैल को सेना की एक गाड़ी में आग लग गई। सेना ने इसे आतंकी हमला बताया। पीआरओ डिफेंस जम्मू (PRO Defense Jammu) ने कहा, पुंछ जिले में भारतीय सेना (Indian Army) के एक ट्रक में आग लगने से सेना के 5 जवान शहीद हो गए। ये घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना के बारे में जानकारी दी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की
जिम्मेदारी ली है।
रक्षा मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'वह इस त्रासदी से दुखी हैं। जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'
Anguished by the tragedy in Poonch District (J&K), where the Indian Army has lost its brave soldiers after a truck caught fire. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 20, 2023
क्या कहा सेना ने?
इंडियन आर्मी का कहना है 'जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के संभावित हमले की वजह से गाड़ी में आग लग गई।' घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले, बिजली गिरने से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी।