CM बनने के बाद पहली बार गोरखपुर जाएंगे योगी, अपनी ही पीठ के लिए होंगे खास

मुख्यमंत्री बनना कितना ख़ास होता है, इसका एहसास योगी को जल्द ही होगा। यूं तो योगी आदित्यनाथ गोरखपुर गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं ।

Update:2017-03-24 11:23 IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री बनना कितना ख़ास होता है, इसका एहसास योगी को जल्द ही होगा। यूं तो योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं । मगर 25 मार्च को वह अपने ही पीठ के लिए खास होंगे। मंदिर की ओर से उनको वही प्रोटोकाल मिलेगा जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, या अन्य खास लोगों के आने पर मिलता है।

ये भी पढ़ें ... कल योगी का गोरखपुर दौरा, करेंगे गोरखनाथ की आराधना, 25 हजार कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार

मंदिर में होगा ज़ोरदार स्वागत, खुलेंगे मुख्य द्वार

-अब तक मंदिर में आने पर योगी की गाड़ी उत्तरी गेट से प्रवेश करती थी और सीधे मठ के सामने के पोर्टिको में रूकती थी।

-मगर अब आदित्यनाथ योगी के काफिले के लिए मंदिर का मुख्य द्वार खुलेगा।

-वाहन सीधे मंदिर के सामने के लॉन में रुकेगा।

-यहां प्रदेश के नए सीएम योगी आदित्यनाथ का फूल माला से जोरदार स्वागत किया जाएगा।

-इसके बाद मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ के दर्शन करेंगे। वो मंदिर के दक्षिणी द्वार से निकलेंगे और महंत अवेद्यनाथ समेत सभी पीठाधीश्वर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें ... UP: CM आदित्यनाथ का आदेश- शिक्षक टीशर्ट पहनकर स्कूल न आएं, बरतें शालीनता

मंदिर मे होगा भंडारा, 5000 से ज़्यादा लोग करेंगे भोज

- 26 मार्च को मंदिर में सहभोज का आयोजन होगा। जिसमें 5000 से अधिक लोग आमंत्रित हैं।

- दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आम लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी।

- कार्यालय के पीछे तिलक सभागार में 200 खास मेहमानों का भंडारा होगा।

- वहीं मठ के ऊपर जहां योगी का जलपान एवं भोजन होता है वहां साधु संत खाएंगे।

Similar News