काबू में नहीं आ रहा है कोरोना, यूपी में फैलता जा रहा संक्रमण

यूपी में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या कम नहीं हो रही। बीते 24 घंटों में राज्य मे कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 से कम हो।

Update:2020-09-05 00:03 IST
यूपी में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या कम नहीं हो रही। बीते 24 घंटों में राज्य मे कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 से कम हो।

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। यूपी में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी नहीं आ रही है। हालात यह है कि बीते 24 घंटों में राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं रहा जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 से कम हो। राज्य में 24 घंटे में 06 हजार 193 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य के 22 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। खास बात यह है कि छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी नहीं थम रही है।यूपी में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है।

सीएम योगी ने दिया जिलों की समीक्षा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के निर्देश दिए तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को शनिवार को कानपुर नगर तथा रविवार को प्रयागराज जा कर चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव पंचायती राज के साथ ही कुलपति केजीएमयू व निदेशक एसजीपीजीआई को लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में लखनऊ और कानपुर में संक्रमण मे कमी लायी जाए।

लखनऊ, कानपुर नगर और प्रयागराज की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कारागारों में कोरोना नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक कारागार को यूपी की सभी 63 जेलों में नो-टच पालिसी लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि कैदियों तथा जेल कर्मियों की नियमित जांच की जाए तथा कैदियों को जेल भेजने से पहले अस्थायी जेल में रखा जाए। बीते 24 घंटों में यूपी में 01 लाख 46 हजार 601 सैम्पलों की जांच की गई और 72 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3762 पर पहुंच गई है।

61 लाख 96 हजार 994 सैम्पलों की जांच

अब तक 61 लाख 96 हजार 994 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 75.73 है। जबकि आयु वर्ग के अनुसार 0-20 आयु वर्ग के 14.12 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.70 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.50 प्रतिशत तथा 60 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 8.68 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये है।

यूपी में सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 924 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 382 नए कोरोना मरीज पाए गए है।

ये भी पढ़ेंः तीसरी आंख की निगरानी में कोरोना संक्रमित, DM बोले- हर पल को करें रिकॉर्ड

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ और कानपुर में सबसे ज्यादा 10-10 मौते हुई। इसके अलावा प्रयागराज, गोरखपुर तथा मेरठ में 05-05, वाराणसी, बाराबंकी, सीतापुर तथा उन्नावं में 03-03, झांसी, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, मैनपुरी तथा अमेठी में 02-02 और गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, देवरिया, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर, आजमगढ़, पीलीभीत, चंदौली, मिर्जापुर, फिरोजाबाद, रायबरेली, कानपुर देहात तथा कौशाम्बी में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

कुल 5006 कोरोना मरीजों हुए डिस्चार्ज

इस अवधि में यूपी में कुल 5006 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 58 हजार 595 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 01 लाख 90 हजार 818 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में 25 राज्यों का दिखेगा संगम, हो गयी तैयारी, ये है सरकार का रोडमैप

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 30 हजार 496 कोरोना संक्रमितों में से 22 हजार 122 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 402 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 924 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7972 है।

अब तक मिले कुल 16 हजार 291 कोरोना संक्रमित

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 16 हजार 291 कोरोना संक्रमितों में से 12 हजार 145 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 466 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 382 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3680 हो गई हैं।

17 जिलों में मिले 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 320, वाराणसी में 203, गोरखपुर में 346, गाजियाबाद मंे 156, गौतमबुद्ध नगर में 148, बरेली में 149, मुरादाबाद में 118, अलीगढ़ में 161, मेरठ में 118, सहारनपुर में 145, बाराबंकी में 111, अयोध्या में 108, कुशीनगर में 101, मुजफ्फरनगर में 101 तथा सीतापुर में 104 शामिल है।

22 जिलों में 50 से ज्यादा कोरोना मरीज

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 65, देवरिया में 83, जौनपुर में 55, रामपुर में 72, शाहजहांपुर में 99, आगरा में 94, महाराजगंज में 52, गाजीपुर में 58, हरदोई में 88, गोंडा में 60, लखीमपुर खीरी में 65, बस्ती में 69, पीलीभीत में 69, इटावा में 65, उन्नावं में 50, चंदौली में 54, प्रतापगढ़ में 60, सोनभद्र में 63, बदायूं में 54, रायबरेली में 51, शामली में 52 तथा बांदा में 54 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 10 कोरोना मरीज हाथरस जिलें में मिले है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News