UP Coronavirus Update: 24 घंटों में 4 हजार संक्रमित, 77 मौतें हुईं दर्ज
एक सप्ताह पूर्व तक जहां राजधानी लखनऊ में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के आसपास रहती थी वहां करीब 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के खिलाफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य के रोजाना कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में सामने आने वाले 16 जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों तथा चिकित्साधिकारियों की टीम गठित कर तैनात करने की रणनीति को सफलता मिलती दिख रही है। चिकित्सको और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के समन्वय से अब इन 16 जिलों में नए कोरोना मरीजों के पाए जाने की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही यूपी के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है।
यूपी में कम हो रहे है कोरोना संक्रमण के मामलें
एक सप्ताह पूर्व तक जहां राजधानी लखनऊ में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के आसपास रहती थी वहां करीब 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इससे जहां कोरोना संक्रमित होने वालों के मुकाबलें कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है तो वही कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 84.19 हो गया है।
एक दिन में 4 हजार 403 नए कोरोना संक्रमित, 77 मौते
24 घंटे में यूपी में 04 हजार 403 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 77 मौते हुई है और अब तक 5594 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 11 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 12 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 57 हजार 710 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 96 लाख 25 हजार 076 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
लखनऊ में 549 नए कोरोना संक्रमित, ये है जिलावार आंकड़ा
यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 549 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 179 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 11 मौते हुई।
ये भी पढ़ेंः कलक्टर साहब! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना ‘टापू’, आखिर कैसे हो इलाज
इसके अलावा कानपुर नगर में 07, गोरखपुर में 06, कुशीनगर में 05, प्रयागराज में 04, वाराणसी तथा इटावा में 03-03, मेरठ, अलीगढ़, बलिया, आगरा, महाराजगंज, हरदोई, रायबरेली तथा हापुड में 02-02 और गाजियाबाद, झांसी, बाराबंकी, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बस्ती, सीतापुर, पीलीभीत, चंदौली, बिजनौर, बहराइच, मैनपुरी, अमरोहा, फिरोजाबाद, संत कबीर नगर, कन्नौज, ललितपुर, अमेठी, औरैया, जालौन, फतेहपुर तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 5656 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
55 हजार 603 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी
मौजूदा समय में प्रदेश में 55 हजार 603 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 27 हजार 826 लोग होम आइसोलेशन में, 3564 लोग निजी चिकित्सालयों में, 136 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।
42 हजार 609 मरीज अब तक ठीक हुए
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 51 हजार 198 कोरोना संक्रमितों में से 42 हजार 609 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 675 लोगों की मौत हुई है।
लखनऊ में राज्य के सबसे अधिक संक्रमित केस
बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 549 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7914 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 24 हजार 435 कोरोना संक्रमितों में से 19 हजार 965 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 638 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 179 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3832 हो गई हैं।
इन जिलों में कोरोना का कहर
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 263, गोरखपुर में 109, गाजियाबाद में 229, वाराणसी में 163, गौतमबुद्ध नगर में 204, मेरठ में 191, अलीगढ़ में 103, लखीमपुर खीरी में 137, तथा फर्रूखाबाद में 150 शामिल है।
ये भी पढ़ेंः महफूज रहेंगे राज कपूर-दिलीप कुमार के पैतृक घर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बरेली में 99, मुरादाबाद में 99, झांसी में 79, सहारनपुर में 81, बाराबंकी में 64, अयोध्या में 70, बलिया में 66, महाराजगंज में 53, मुजफ्फरनगर में 56, हरदोई में 55, चंदौली में 64 तथा अमरोहा में 73 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज कासगंज जिलें में मिले है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।