Bijnor News: जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा को प्रशासन ने रुकवाया, मौके पर पुलिस बल तैनात
Bijnor News: बिजनौर में कब्जे की सूचना मिलने पर डीएम के आदेश पर अवैध कब्जे के निर्माण कार्य को रुकवाते हुए जमीन के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।;
UP Demolition Drive: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आला अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर काफी सख्त हैं। अवैध भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार बाबा का बुलडोजर माफियाओं के खिलाफ चल रहा है। इसी कड़ी में बिजनौर (Bijnor) के इस्लामपुरदास रोड (Islampur Das Road) पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे कुछ लोगों पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया है।
रात के अंधेरे में माफियाओं द्वारा खेती की 9 बीघा जमीन पर दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा था। कब्जे की सूचना मिलने पर डीएम के आदेश पर अवैध कब्जे के निर्माण कार्य को रुकवाते हुए जमीन के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन ने रुकवाया निर्माण कार्य
यूपी सरकार के अधिकारियों द्वारा लगातार भू माफियाओं पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिजनौर के इस्लामपुरदास रोड पर अवैध रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले डॉक्टर विकास वीर की पुश्तैनी जमीन पर बिजनौर के रहने वाले दबंग व भूमाफिया दीपक, सरोज बाला व छत्रपाल सहित अन्य लोगों द्वारा रात के अंधेरे में खेती की जमीन पर कब्जा करके डॉक्टर विकास के पुश्तैनी मकान को गिरा दिया गया। डॉक्टर विकास द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर कब्जे की जा रही जमीन पर पुलिस भेजकर प्रशासन ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
मामला कोर्ट में विचाराधीन
उधर जमीन के मालिक विकास कुमार का कहना है कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस जमीन को लेकर न्यायालय द्वारा खेती की जमीन पर यथा स्थिति बनाये रखने का पत्र जारी है। इसके बावजूद भी दबंग लोगो द्वारा बार रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही। डॉ दीपक का कहना है कि ये जमीन उनके पिताजी के द्वारा खरीदी गई थी। इस जमीन पर अवैध रूप से दीपक व उनके अन्य साथियों द्वारा रात के अंधेरे में उनके पुश्तैनी मकान को गिराकर 9 बीघे जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। शिकायत करने पर प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर भू माफियाओं को वहां से हटाने का काम किया गया है। साथ ही मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा अब जांच पड़ताल की जा रही है। उधर सदर एसडीएम मोहित कुमार ने फोन पर बताया कि प्रशासन को सूचना मिलने पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। पुलिस बल को भूमि के पास तैनात किया गया है। जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।