डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पीजीआई में भर्ती, मंत्री सुरेश पासी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को मंगलवार को संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-28 09:10 IST

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री सुरेश पासी (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: कोरोना वायरस धीरे-धीरे सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। अब खबर आ रही है यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को मंगलवार को संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डिप्टी सीएम होम आइसोलेशन में थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए। आईसीयू में भर्ती डिप्टी सीएम का सिटी स्कैन और एक्सरे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए हैं।

आपको बता दें, डॉ. दिनेश शर्मा की पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा पहले से ही एसजीपीजीआई लखनऊ के कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट बीती 21 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से ही वो अपने पैतृक आवास में होम आइसोलेसन में थीं।

इस बात की जानकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने खुद ट्वीट कर दी थी। 53 वर्षीय डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा लखनऊ विश्ववद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।

उपमुख्यमंत्री के अलावा मंगलवार को प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री और जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

कुछ दिन पहले कोरोना से बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था। उनके निधन के कुछ ही दिन बाद उनकी पत्नी की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई।

Tags:    

Similar News