UP DGP Removed: यूपी डीजीपी मुकुल गोयल का विवादों से रहा है पुराना नाता, भर्ती घोटाले में हुए थे सस्पेंड

Mukul Goyal News: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को बुधवार पद से हटा दिया गया है। आज हम आपको मुकुल गोयल के कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं-;

Published By :  Shreya
Update:2022-05-11 23:08 IST

मुकुल गोयल (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Why UP DGP Removed: लखनऊ। जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रषासनिक व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद हटाकर एक तरह से पूरे प्रदेश  में इस बात सन्देश  दे दिया है कि काम में लापरवाही बरतने पर सरकार किसी के साथ हीलाहवाली नहीं करेगी भले ही वह कितना बड़ा अधिकारी क्यों न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद पूरे प्रषासनिक व्यवस्था में हड़कम्प मच गया है। लेकिन पुंलिस विभाग में सबसे निचले स्तर के कर्मचारी को यह बात महसूस हो रही है कि शासकीय कार्यों की अवहेलना, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल मुकुल गोयल को उनके पद से हटाने के पीछे यही कारण बताए गए है। उन्हें डीजीपी के पद से हटाकर नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है। गोयल का सेवाकाल फरवरी 2024 तक है। वहीं, शासन की इस कार्रवाई के पीछे हाल के दिनों की घटनाएं बड़ी वजह मानी जा रही हैं।

लखनऊ। जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रषासनिक व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद हटाकर एक तरह से पूरे प्रदेश  में इस बात सन्देश  दे दिया है कि काम में लापरवाही बरतने पर सरकार किसी के साथ हीलाहवाली नहीं करेगी भले ही वह कितना बड़ा अधिकारी क्यों न हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद पूरे प्रषासनिक व्यवस्था में हड़कम्प मच गया है। लेकिन पुंलिस विभाग में सबसे निचले स्तर के कर्मचारी को यह बात महसूस हो रही है कि शासकीय कार्यों की अवहेलना, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल मुकुल गोयल को उनके पद से हटाने के पीछे यही कारण बताए गए है। उन्हें डीजीपी के पद से हटाकर नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है। गोयल का सेवाकाल फरवरी 2024 तक है। वहीं, शासन की इस कार्रवाई के पीछे हाल के दिनों की घटनाएं बड़ी वजह मानी जा रही हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News