UP Election 2022: बहराइच और अयोध्या में 17 प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

UP Election 2022: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में 282 बलहा विधान सभा से समाजवादी पार्टी से अक्षयवर नाथ कनौजिया, भारतीय जनता पार्टी से सरोज सोनकर व बहुजन समाज पार्टी से रामचन्द्र, विधानसभा निर्वाचन ने नामांकन दाखिल किया।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-05 20:02 IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022: बहराइच जिले में शनिवार को भाजपा, सपा, कांग्रेस, शिवसेना और बसपा के 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें भाजपा और बसपा के पांच पांच प्रत्याशी शामिल हैं। जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर एक फरवरी से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में 282 बलहा विधान सभा से समाजवादी पार्टी से अक्षयवर नाथ कनौजिया, भारतीय जनता पार्टी से सरोज सोनकर व बहुजन समाज पार्टी से रामचन्द्र, विधानसभा निर्वाचन ने नामांकन दाखिल किया।

वहीं 283 नानपारा से अपना दल (सोनेलाल) से राम निवास व बहुजन समाज पार्टी से हकीकत अली, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284 मटेरा से लोकदल पार्टी से कृपा शंकर व भारतीय जनता पार्टी से अरूणवीर सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285 महसी से भारतीय जनता पार्टी से सुरेश्वर सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच से शिवसेना से राजवन्त सिंह, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश व बहुजन समाज पार्टी से नईम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287 पयागपुर से कांग्रेस से राना शिवम सिंह, बहुजन समाज पार्टी से गीता व भारतीय जनता पार्टी से सुभाष त्रिपाठी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288 कैसरगंज से कांग्रेस से गीता देवी, बहुजन समाज पार्टी से बकाउल्लाह तथा समाजवादी पार्टी से मसूद आलम खॉ द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

टिकट बदलने का समाचार

कैसरगंज विधान सभा से सपा के टिकट पर शुक्रवार को मसूद आलम ने नामांकन किया है। लेकिन उनके स्थान पर सपा द्वारा अनिल यादव को टिकट देने का समाचार सोशल मीडिया पर चल रहा है।

अयोध्या विधानसभा निर्वाचन के पांचवे दिन नामांकन प्रक्रिया के तहत जनपद अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 17 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये। 271-रूदौली विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला व निर्दलीय प्रत्याशी अनामिका द्वारा एक-एक सेट में नामांकन जमा किया गया।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने दो सेट में नामांकन, 274-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुनील पाठक ने दूसरे सेट का नामांकन व राष्ट्रीय हिस्सेदारी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार ने एक-एक सेट में नामांकन, 275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी तेज नारायण ने पुनः दो सेट में, सीपीआई पार्टी के सूर्यकांत पांडेय, आदर्श कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के शुभम श्रीवास्तव, मौलिक अधिकार पार्टी संजय शर्मा ने एक-एक सेट में व भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी अमरीश देव गुप्ता ने तीन सेट में नामांकन जमा किया।

इसी क्रम में 276-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी आलोक द्विवेदी व बहुजन समाज पार्टी राम सागर ने एक-एक सेट में नामांकन किया गया।

नाम निर्देशन के पांचवे कार्य दिवस में 271-रूदौली विधानसभा में 03 नामांकन फार्म, 273-मिल्कीपुर विधानसभा में 02 नामांकन फार्म, 274-बीकापुर विधानसभा में 08 नामांकन फार्म, 275-अयोध्या विधानसभा में 02 नामांकन फार्म एवं 276-गोसाईगंज विधानसभा में 01 नामांकन फार्म (कुल 16) प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने फार्म लिया। कल 06 फरवरी को शासकीय अवकाश होने के कारण कोई नामांकन कार्यवाही नही की जायेगी। नामांकन सम्बंधी अगली कार्यवाही 07 फरवरी को पुनः प्रातः 11 बजे से सभी नामांकन केन्द्रों में प्रारम्भ की जायेगी।

पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है। नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर तथा अपर जिलाधिकारी नगर व नगर मजिस्टेªट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Tags:    

Similar News