Lucknow News: लखनऊ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी सख्ती, दो मुठभेड़, चार गिरफ्तार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं, जबकि दो अन्य बदमाश लूट के आरोपी हैं।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-26 07:28 IST

Police carry injured criminal after encounter (Photo: Social Media)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं, जबकि दो अन्य बदमाश लूट के आरोपी हैं। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम ने पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग की थी और पेट्रोल बम भी फेंका था। लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान इन दोनों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लखनऊ के गोमती नगर इलाके में पुलिस ने लूट के आरोपी अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए। 

बता दें कि यूपी पुलिस इस समय अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। हाल ही में लखनऊ के बैंक लूट मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। यह मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट और गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई थी। ये दोनों बदमाश लखनऊ बैंक लूट केस के आरोपी थे और फरार चल रहे थे।

VIP इलाके में दस मिनट के अंदर की थी दो वारदातें

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने 21 - 22 दिसंबर की रात नीरज चौक के पास दो वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पहले अनिल मिश्रा नामक व्यक्ति से मारपीट कर उनसे नकदी और मोबाइल छीन लिया था। इसके तुरंत बाद परिवार के साथ जा रहे एक और व्यक्ति की गाड़ी आरोपियों ने ओवरटेक कर रोकी और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ को अंजाम दिया। इसके बाद मारपीट कर पीड़ित का सिर फोड़ दिया था। साथ ही मोबाइल और अन्य समय भी लूट लिया था। वारदात में कुल 5 आरोपी शामिल थे। शिकायत के आधार पर गोमती नगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की थी। इसी बीच देर रात दो आरोपियों अमन सिंह और वीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से अवैध देसी तमंचा, कारतूस और एक बिना नम्बर की गाड़ी भी बरामद की है। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।


Tags:    

Similar News