UP Election 2022: बसपा ने वाराणसी, आजमगढ़ समेत 9 जिलों की 45 सीटों पर घोषित किया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट
UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने 45 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी है।;
UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने आज अपने 45 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मऊ, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत 9 जिलों की 45 विधानसभा सीटें शामिल है। आजमगढ़ की अतरौली से डॉक्टर सरोज पाण्डेय, मऊ की घोसी से यसीम इकबाल, जौनपुर के बदलापुर से मनोज सिंह, गाजीपुर की सैदपुर सुरक्षित से विनोद कुमार, चंदौली की सैयदराजा से अमित यादव उर्फ लाला वाराणसी की सभी विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके साथ ही भदोही की ज्ञानपुर से उपेंद्र कुमार सिंह को मायावती ने उम्मीदवार बनाया है।
45 प्रत्याशियों के नाम
आजमगढ़ अतरौली डॉक्टर सरोज पांडे, गोपालपुर रमेश चंद यादव, रगड़ी शंकर यादव, मुबारकपुर अब्दुल सलाम, आजमगढ़ सदर सुनील कुमार सिंह, निजामाबाद पीयूष कुमार यादव, फूलपुर पवई शकील अहमद, दीदारगंज भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना, लालगंज सुरक्षित आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू, मेहनगर सुरक्षित पंकज कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
मऊ की मधुबन से नीलम सिंह कुशवाहा, घोसी से यासीन इकबाल, मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित से धर्म सिंह गौतम को टिकट मिला है। जौनपुर की बदलापुर से मनोज सिंह, शाहगंज से इंद्रदेव यादव, मुंगरा बादशाहपुर से दिनेश शुक्ला, मछली नगर सुरक्षित से विजय पासी, जफराबाद संतोष कुमार मिश्रा, केराकत सुरक्षित लाल बहादुर सिद्धार्थ उम्मीदवार घोषित हुए हैं।
गाजीपुर की जखनिया सुरक्षित से रुदल कुमार गौतम, सैदपुर सुरक्षित विनोद कुमार, गाजीपुर राजकुमार सिंह गौतम, जंगीपुर मुकेश सिंह, जहुराबाद सैय्यदा शादाब फातिमा, मोहम्मदाबाद मानवेंद्र राय, जमानियां से परवेज खान को प्रत्याशी बनाया है। चंदौली की सैयदराजा से अमित यादव उर्फ लाला, चकिया सुरक्षित से विकास गौतम आजाद उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
वाराणसी की पिंडारा से बाबूलाल पटेल, अजगरा सुरक्षित से रघुनाथ चौधरी, शिवपुर से रवि मौर्या, रोहनिया से अरुण सिंह पटेल, वाराणसी उत्तर से श्याम प्रकाश उर्फ रेखा राजभर, वाराणसी दक्षिण दिनेश कसौधन गुप्ता, वाराणसी कैंट कौशिक कुमार पांडे, सेवापुरी अरविंद कुमार त्रिपाठी को टिकट। भदोही हरिशंकर उर्फ दादा चौहान, ज्ञानपुर उपेंद्र कुमार सिंह, औराई सुरक्षित कमला शंकर भारती।
मिर्जापुर की छानवे सुरक्षित से धनेश्वर गौतम, मिर्जापुर राजेश कुमार पांडे, मजमा पुष्पलता बिंद, चुनार विजय सिंह पटेल, मड़िहान नरेंद्र सिंह कुशवाहा। सोनभद्र की घोरावल मोहन कुशवाहा, राबर्ट्सगंज अविनाश शुक्ला अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।