UP Election 2022: अब तक लगभग 98.58 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2063 एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं।;
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में हो रहे विधानसभा के सात चरणों के चुनाव (seven-phase election) में चुनाव आयोग (Election Commission) ने अब तक कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों ने कार्यवाही की हैं। पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 40.46 करोड़ रुपये मूल्य की 392 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी।
प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,35,01,504 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 1,02,00,991 एवं निजी स्थानों से 33,00,513 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,75,342 पोस्टर के 43,52,947 बैनर के 33,82,370 तथा 17,90,332 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,81,718 पोस्टर के 14,51,988 बैनर के 9,49,753 तथा 6,17,054 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
पुलिस विभाग ने अब तक 8,96,012 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,96,012 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 30 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 631 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2080 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी0के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,95,772 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer of Uttar Pradesh Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2063 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 12 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10148 शस्त्र, 10,481 कारतूस, 232 विस्फोटक एवं 332 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 186 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।
अब तक लगभग 98.58 करोड़ रूपये का कैश बरामद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग (Police Department) एवं आयकर विभाग (Income tax department) की कार्रवाई में अब तक लगभग 98.58 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 40,04,500 रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 60.50 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 22,33,686 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 44.83 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 17,555 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 40.46 करोड़ रुपये मूल्य की 392 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022