UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
लखनऊ: माल एवेन्यू स्थित चिलरेंस पैलेस स्कूल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान।
सभी तस्वीरें आशुतोष त्रिपाठी की
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान
लखनऊ: माल एवेन्यू स्थित चिलरेंस पैलेस स्कूल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान।
पीलीभीत में धीमी रफ्तार में मतदान शुरू
पीलीभीत: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के किये मतदान शुरू। सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। मतदाता शहर के बूथ संख्या 95, 96, 97, 98, 99 पर मतदान को पहुंचे। फ़िलहाल उनकी संख्या बेहद कम है। दिन चढ़ते ही मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। शहर के राम लुभाई बालिका डिग्री कॉलेज में बनाये गए बूथ संख्या 5 पर बीजेपी सदर विधायक सह प्रत्याशी सहित कई गणमान्य वोटिंग के लिए आएंगे।
पीलीभीत से रिपोर्ट:- प्रांजल गुप्ता
सीतापुर जिले की 9 विधानसभा सीटों के पर मतदान शुरू
सीतापुर: जिले की 9 विधानसभा सीटों के पर मतदान शुरू हो चुके हैं। जिले में कुल 2,403 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज जिले के 31 लाख 25 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 1456512 पुरुष और 1669251 महिला मतदाता हैं। ये सभी मतदाता 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले की कुल आबादी 55 लाख 25 हजार है। आबादी।