Governor Anandiben Patel: 2025 तक भारत को टी०बी० मुक्त बनाने के संकल्प, यूपी में टी०बी० उन्मूलन की दिशा में कारगर रही ये पहल

Governor Anandiben Patel: राजभवन डिस्पेंसरी में एक टी०बी० सेल की स्थापना की गई है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नियमित तौर पर टी०बी० जांच और अन्य चिकित्सा सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाती हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-27 10:59 IST

Governor Anandiben Patel  (photo: social media )

Governor Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक भारत को टी०बी० मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए मेरे द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद 25 अगस्त, 2019 को स्वयं व राजभवन के अधिकारियों द्वारा 25 टी०बी० रोगियों को गोद लेने की अभिनव पहल की शुरुआत की गयी। राजभवन उत्तर प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (निक्षय मित्रों) द्वारा वर्ष 2019 से 2024 कुल 278 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। इसके अलावा राजभवन डिस्पेंसरी में एक टी०बी० सेल की स्थापना की गई है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नियमित तौर पर टी०बी० जांच और अन्य चिकित्सा सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाती हैं।

इस पहल को आगे बढ़ाते हुए मेरे द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, कॉरपोरेट जगत, टी०बी० संगठन, रेडक्रॉस सोसायटी, जनपद के अधिकारियों तथा समाज सेवी संगठनों से क्षय रोगियों को गोद लेने का आह्वान किया गया। इस आह्वान को सभी संस्थाओं द्वारा उत्साहपूर्वक अपनाया गया और अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार टी०बी० रोगियों को गोद लिया गया। इस दिशा में प्रदेश सरकार की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में लागू किया गया, जिसमें प्रदेश में कुल 3,96,242 टी०बी० मरीजों को निक्षय मित्र सहायता प्रदान कर रहे हैं।

प्रयासों ने एक नई दिशा दी

टी०बी० उन्मूलन के लिए किए गए प्रयासों ने एक नई दिशा दी है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। इस अभिनव प्रयास के लिए केंद्रीय चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्यपाल को सम्मानित भी किया गया।

Tags:    

Similar News