UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
चौथे चरण के लिए आज राजधानी लखनऊ, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगा।;
UP Election 2022 Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के चौथे चरण के लिए बुधवार 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान जारी हैं। चौथे चरण के लिए आज राजधानी लखनऊ, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगा।विधानसभा चुनाव के इस इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री आशुतोष टंडन, पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल आदि शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी और नेहरू-गांधी परिवार का 'गढ़' कहे जाने वाले रायबरेली में भी आज ही मतदान होगा। गौरतलब है कि सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं अदिति सिंह भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
शाम 5 बजे तक 57.45% मतदान उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश-
बांदा - 57.49%
फतेहपुर - 56.96%
हरदोई - 55.40%
लखीमपुर खीरी - 62.45%
लखनऊ - 54.98%
पीलीभीत - 61.42%
रायबरेली - 58.32%
सीतापुर - 58.30%
उन्नाव - 54.12 %
हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.44% मतदान
सवायजपुर विधानसभा सीट पर 47.75% मतदान
शाहाबाद विधानसभा सीट पर 51.7 % वोटिंग हुआ
हरदोई सदर विधानसभा सीट पर 47.5% मतदान हुआ
गोपामऊ विधानसभा सीट पर 43.19% मतदान हुआ
सांडी विधानसभा सीट पर 43.4% वोटिंग हुआ
बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट पर 50 फीसद मतदान हुआ
विधानसभा सीट बालामऊ पर 44 प्रतिशत मतदान हुआ
संडीला विधानसभा सीट पर 42% मतदान हुआ।
हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.44% मतदान
सवायजपुर विधानसभा सीट पर 47.75% मतदान
शाहाबाद विधानसभा सीट पर 51.7 % वोटिंग हुआ
हरदोई सदर विधानसभा सीट पर 47.5% मतदान हुआ
गोपामऊ विधानसभा सीट पर 43.19% मतदान हुआ
सांडी विधानसभा सीट पर 43.4% वोटिंग हुआ
बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट पर 50 फीसद मतदान हुआ
विधानसभा सीट बालामऊ पर 44 प्रतिशत मतदान हुआ
संडीला विधानसभा सीट पर 42% मतदान हुआ।
सीतापुर में दोपहर 3 बजे तक 49.18% मतदान
महोली-50.5 फीसदी
सीतापुर-43.25 प्रतिशत
हरगांव-53.43 फीसद
लहरपुर-50.36 प्रतिशत
बिसवां-47.96 फीसदी
सेवता-52.93 प्रतिशत
महमूदाबाद-44.33 फीसद
सिधौली-49.5 प्रतिशत
मिश्रिख-50.37 प्रतिशत
करहल में दोपहर 3 बजे तक 64.69 % मतदान
मैनपुरी के करहल के बूथ संख्या- 266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर दोपहर 3 बजे तक 64.69 फीसदी मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 20 फरवरी को इस बूथ पर कुल 72.50 प्रतिशत वोट पड़े थे।
उन्नाव में 3 बजे तक मतदानः 49.85%
पुरवाः 52.50%
सदरः 51.20%
भगवंतनगरः 45.78%
सफीपुरः 51%
मोहानः 50.61%
बांगरमऊः 48%
राजधानी लखनऊ में दोपहर 3 बजे क्षेत्रवार वोटिंग प्रतिशत
लखनऊ में दोपहर 3 बजे तक 47.83 फ़ीसदी वोटिंग
सबसे ज़्यादा मलिहाबाद में 52.50 फ़ीसदी वोटिंग
सरोजनीनगर में 51.29 फ़ीसदी वोटिंग
सब से कम लखनऊ मध्य में 43.78 फ़ीसदी वोटिंग
लखीमपुर खीरी चुनाव अपडेट : दोपहर 3 बजे तक लखीमपुर खीरी में 52.98 प्रतिशत हुआ मतदान।
मंडलायुक्त कानपुर नगर राजशेखर ने अपनी पत्नी के साथ लखनऊ में किया मतदान।
रालोद के सचिव अनिल दुबे ने परिवार संग डाला वोट
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने चौथे चरण के चुनाव में लखनऊ कैंट के भोलाखेड़ा स्थित बेसिक विद्यालय कनौसी में बूथ संख्या- 117 पर सपरिवार मतदान किया। उन्होंने सभी से ऐतिहासिक मतदान करने की अपील की ।