UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
सीतापुर में निर्वाचन कार्यालय का बड़ा खेल ! 500 जिंदा लोगों को लिस्ट में दिखाया मृतक
सीतापुर में निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने। लगभग 500 जिंदा लोगों को लिस्ट में दिखाया मृतक। समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेताओं से मिलकर वोट कटवाने का लग रहा आरोप। खैराबाद के भाग संख्या- 355 अर्जुन नगर मोहल्ला व कस्बाती टोला का ये मामला है।
फतेहपुर जिला में दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
238-विधानसभा जहानाबाद-54.79%
239-विधानसभा बिन्दकी-56.20%
240-विधानसभा सदर-51.80%
241-विधानसभा अयाह शाह-52.69%
242-विधानसभा हुसैनगंज-51.64 %
243-विधानसभा खागा-48.32%
कुल मतदान- 52.73%
पीठासीन अधिकारी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
रायबरेली : चुनाव ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी की हालत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सवैया राजे के बूथ संख्या- 303 पर तैनात थे पीठासीन अधिकारी। अब उनकी जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मुश्किलों में भी मतदान का जज्बा
फतेहपुर जिले के औंग के गलाथा गांव के मजरे बेरी नारी के मतदाताओं ने गलाथा पोलिंग बूथ पर जाने के लिए नाव का सहारा लिया। उन्होंने मतदान के लिए पांडु नदी पार की और मतदान केंद्र तक पहुंच वोट डाले।
मोहनलालगंज में पंचसरा बूथ पर जबरदस्त हंगामा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में पंचसरा बूथ पर आज मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ता देख पंचरसा बूथ से कांग्रेस के एजेंट को पुलिस ने बाहर किया। कांग्रेस एजेंटों के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप लग रहे हैं।
उन्नाव दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा
165 उन्नाव- 40 प्रतिशत
162 बांगरमऊ- 38 फीसदी
163- सफीपुर-37.2 फीसद
164 मोहान-39.46 प्रतिशत
166 भगवंतनगर-35.04 फीसदी
167-पुरवा-39.12 प्रतिशत
अव्यवस्था से क्षुब्ध युवक ने लंगोट में किया मतदान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान आज गुस्साए लोगों ने तरह-तरह से अपना विरोध जताया। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में एक बूथ पर एक युवक लंगोट पहनकर मतदान के लिए आया। युवक का कहना था कि वो अव्यवस्थाओं से क्षुब्ध है। अतः विरोध जाहिर करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया है।
लखीमपुर में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत
-पलिया में 38.70 प्रतिशत मतदान
-निघासन में 43.9 फीसदी मतदान
-गोला-40.65 फीसदी वोटिंग
-श्रीनगर में 37.1 फीसदी मतदान
-धौरहरा में 44.03 प्रतिशत मतदान
-लखीमपुर में 42.63 प्रतिशत वोटिंग
-कस्ता-38.00 में फीसद वोटिंग
-मोहम्मदी में 42.00 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, निर्वाचन ब्रह्मदेव राम तिवारी (आईएएस) ने भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पीलीभीत जिले में दोपहर एक बजे तक 41.21 फीसदी मतदान हुआ।
पीलीभीत में 40.35 फीसदी
बरखेड़ा-41.9 प्रतिशत मतदान
पूरनपुर-42 फीसद मतदान
बीसलपुर-40.65 प्रतिशत मतदान