UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
रायबरेली में दोपहर 1 बजे तक कुल 37.22% मतदान हुआ
-बछरावां- 37.03 प्रतिशत
-हरचंदपुर- 38.85 प्रतिशत
-रायबरेली सदर- 38.79 प्रतिशत
-सरेनी- 34.78 प्रतिशत
-ऊंचाहार- 36.68 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक सीतापुर जिले का मतदान प्रतिशत
- 145 -महोली 37 प्रतिशत
- 146- सीतापुर 30.75 प्रतिशत
- 147- हरगांव 42 प्रतिशत
- 148- लहरपुर 43.25 प्रतिशत
- 149- बिसवां 36 प्रतिशत
- 150- सेवता 47 प्रतिशत
- 151- महमूदाबाद 36.66 प्रतिशत
- 152- सिधौली 39 प्रतिशत
- 153- मिश्रिख 36 प्रतिशत
जिले में कुल मत प्रतिशत -38.62 % रहा
सरोजनी नगर सीट पर फर्जी वोटिंग का आरोप
राजधानी लखनऊ की 170 सरोजिनी नगर विधानसभा के बूथ संख्या- 472 पर फर्जी मतदान के आरोप लगे हैं। मतदाताओं का कहना है कि उन्हें कहा जा रहा है कि आपका वोट पहले ही पड़ चुका है। अब चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और फर्जी मतदान पर रोक लगाने की मांग की गई है।
बीजेपी समर्थकों का हंगामा, साइकिल निशान वाले बटन दबाने का आरोप
लखनऊ के मोहनलालगंज में नगराम नगर पंचायत के बूथ संख्या 389 पर आज बीजेपी समर्थकों ने मतदान के केंद्र के भीतर कर्मचारी पर मतदाता से साइकिल निशान वाला बटन दबाने का आरोप लगाया और हंगामा किया। इस संबंध में इंस्पेक्टर शमीम खान ने SDM को फोन कर सम्बंधित कर्मचारी को हटाने की शिकायत की।
जिला- फतेहपुर (विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022)
दोपहर 01:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
238-विधानसभा जहानाबाद-44.70%
239-विधानसभा बिन्दकी-43.50%
240-विधानसभा सदर-37.00%
241-विधानसभा अयाह शाह-42.00%
242-विधानसभा हुसैनगंज- 39.40%
243-विधानसभा खागा-35.56%
दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 40.07% रहा।
अभी तक पड़े महज 5 वोट, डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीण
सीतापुर: बंडिया गांव में नहीं शुरू हो सका मतदान। 6 घंटे बाद भी नहीं शुरू हुई वोटिंग। विकास कार्य न होने से नाराज हैं ग्रामीण। ग्रामीण जिलाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर अड़े हैं। अभी तक महज पांच वोट ही पड़ें हैं। महोली विधान सभा के बूथ संख्या- 289 का मामला।
लखनऊ: DIG राजीव मल्होत्रा ने पत्नी श्रीमती शुभांगनी मल्होत्रा के साथ किया मतदान।