UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के बूथ संख्या 356 प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय में दोपहर 12:00 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ। डीएम अनुराग पटेल की मुहिम और बीएलओ सोना यादव के अथक प्रयास ने किया कमाल। पूर्ण मतदान के दौरान चुनाव आयोग द्वारा बीएलओ सोना यादव सम्मानित की जा चुकी हैं। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।
बांदा: तिंदवारी क्षेत्र के बूथ संख्या 356 प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। बीएलओ सोना यादव ने किया था अथक प्रयास।
बांदा के काशीपुर के बूथ पर रचा इतिहास, दोपहर 1 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल
मतदान के बाद क्या बोले नरेश अग्रवाल?
यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने आज अपने गृह जिले हरदोई में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की। नरेश अग्रवाल ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, 50 वर्ष की राजनीति में उनके रिश्तों की डोर का छोर बढ़ता ही रहा। उनके साथ के लोगों के पोते, परपोते तक का यह राजनीतिक सफर बेहद शानदार एवं सुखद रहा है। उन्होंने कहा, वो आत्मविश्वास की अति में कभी नहीं रहते। मगर, जो कहते हैं वो अपने जिले के लोगों से वर्षों पुराने रिश्तों के भरोसे से कहते हैं। अग्रवाल बोले, 'बेटा नितिन अग्रवाल चौथी भारी मतों से चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहा है। जिले के लोगों ने हमेशा साथ निभाया है। इस बार भी हमारा साथ देंगे।
तिकुनिया: मोहाना नदी पार कर गांव के 350 लोगों ने किया मतदान
लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में करीब 350 से ज्यादा ग्रामीण मोहाना नदी पार कर मतदान करने पहुंचे। बता दें कि तिकुनिया इलाके में नदी पार करते हुए ग्रामीणों की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। लोगों ने बताया, कि पोलिंग बूथ नदी के दूसरी तरफ है। वो हर एक वोट का महत्व समझते हैं। इसीलिए नदी पार कर मतदान किया।
राजधानी लखनऊ में सीपी डी.के. ठाकुर तथा डीएम अभिषेक प्रकाश निकले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने।
जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने राजधानी लखनऊ के मध्य विधानसभा के बूथ नम्बर- 271 पोलिंग स्टेशन चिल्ड्रन पैलेस म्युनिसिपल स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : शायर मुनव्वर राना ने वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर जताई नाराजगी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : बीमार होने के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे नरेश अग्रवाल।