UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
लखीमपुर: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा मतदान करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान करने आए अजय मिश्रा। उनके साथ बेटा आशीष मिश्रा भी मौजूद।
करहल विधानसभा : पुनर्मतदान में 11 बजे तक 36.38 फीसदी मतदान हुआ। करहल विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 266 पर हो रहा है पुनर्मतदान।
रायबरेली : जिले के बछरावां विधानसभा सीट के नेरथुवा बूथ नंबर- 237 की ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है।
चुनाव का बहिष्कार, मनाने पर भी नहीं बनी बात
बांदा: बांदा जिले के नरैनी के बूथ संख्या- 58 दशरथ पुरवा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांव में गौशाला निर्माण नहीं होने को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं। गुस्साए लोगों को अधिकारी मनाने मौके पर पहुंचे लेकिन बात नहीं बन पाई।
UP के ADG क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार तथा उनकी पत्नी ACS डिम्पल वर्मा ने भी किया मतदान।
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के तहत सुबह 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान।
-बांदा में 23.85%
-फतेहपुर में 22.49
-हरदोई में 20.27 %
-लखीमपुर खीरी में 26.29 %
-लखनऊ में 21.42 %
-पीलीभीत में 27.43%
-रायबरेली में 21.41 %
-सीतापुर में 21.99%
-उन्नाव में 21.27 % मतदान हुए।
बीजेपी विधायक- पीठासीन अधिकारी बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का बना रहे दबाव
सीतापुर: बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने लगाया गंभीर आरोप। कहा, पीठासीन अधिकारी बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का बना रहे दबाव। यह मामला सेवता विधानसभा क्षेत्र की गंगापुरवा पोलिंग बूथ का है।