Hardoi News: जनपद में बढ़ी चोरी की घटनाएं, चोरों ने एक बार फिर सर्राफा की दुकान व दुग्ध डेरी पर हाथ किया साफ
Hardoi News Today: चोरों द्वारा संडीला कस्बे के नत्था मोड़ स्थित एक सर्राफा की दुकान और दूध डेरी को अपना निशाना बनाया है।;
Hardoi News: हरदोई में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।चोर हरदोई में शहर से लेकर कस्बों तक घटना को अंजाम दे रहे हैं।चोरों द्वारा बीते कुछ दिनों में चोरी की कई बड़ी घटना को अंजाम दिया है।चोरों द्वारा सड़क पर खड़े वाहनों को भी अपना निशाना बनाया गया है। चोरों ने संडीला में एक दूध डेरी और सर्राफा की दुकान पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना से सर्राफा कारोबारी में दहशत व्याप्त है।अभी कुछ महापूर्व कछौना में भी चोरों ने सर्राफा की दुकान पर अपना हाथ साफ किया था। जनपद में लगातार हो रही चोरियों से जनपद के लोगों में दहशत व्याप्त है जबकि हरदोई पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर नई-नई पहल कर रहे हैं।
छत में सेंध लगाकर दिया घटना को अंजाम
मामला जनपद के संडीला कस्बे का है जहां चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।चोरों द्वारा संडीला कस्बे के नत्था मोड़ स्थित एक सर्राफा की दुकान और दूध डेरी को अपना निशाना बनाया है। चोर दूध डेयरी की छत पर से होते हुए सर्राफा दुकान की छत पर पहुंचे और छत में सेंधमारी कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और दुकान के अंदर रखी चांदी और नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया।चोरों द्वारा सर्राफा की दुकान से दो किलो चाँदी और बीस हज़ार रुपये पर हाथ साफ़ कर दिया।
चोरों द्वारा इसके बाद दूध डेरी को भी अपना निशाना बनाया।चोरों द्वारा यहां से 40000 की नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया है। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।घटना की जानकारी लगते ही कस्बे में हड़कंप मच गया।कस्बे के लोगों ने बताया कि जिस दो दुकानों में चोरी हुई है वहां पुलिस का पहरा भी रहता है साथ ही घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर कस्बा चौकी भी बनी हुई है। संडीला में यह दूसरी घटना है जब चोरों ने चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटना को अंजाम दिया है।