Bahraich News: मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की मौत, नई रेल लाइन बनाने का किया जा रहा कार्य
Bahraich News: रेल लाइन में मिट्टी पटान का कार्य चल रहा है। मिट्टी पटान कार्य के दौरान एक श्रमिक गड्ढे में गिर गया जिस पर अनजाने में उसके ऊपर जेसीबी से मिट्टी डाली जाने लगी।;
मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की मौत (photo: social media )
Bahraich News: इस समय गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड के समक्ष दूसरी रेल लाइन पटरी लगाने का काम किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ो मजदूर काम कर रहे हैं। इस रेल प्रखंड में काम करने वाले एक श्रमिक की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रमिक मिट्टी पटाई का कार्य कर रहा था तभी वह गड्ढे में गिर गया जिसके ऊपर मिट्टी डाल दी गई थी। जब कुछ देर बाद श्रमिक के अंदर होने की बात पता चली तो उसे बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसी भी श्रमिक के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई और प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से मृतक श्रमिक के शव को उसके घर लेकर चले गए।
बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र में बन रही रेल लाइन में मिट्टी पटान का कार्य चल रहा है। मिट्टी पटान कार्य के दौरान एक श्रमिक गड्ढे में गिर गया जिस पर अनजाने में उसके ऊपर जेसीबी से मिट्टी डाली जाने लगी। कुछ देर बाद जेसीबी चालक को श्रमिक के शरीर के अंग दिखाई दिए और श्रमिक इकट्ठा हो गए। वहां पर इकट्ठा मजदूरों ने मिट्टी में दबे हुए श्रमिक को बाहर निकाला और घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले गए जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। श्रमिक की मौत की खबर सुनकर चारों ओर हाहाकार मच गया।
पुलिस को नहीं दी घटना की जानकारी
इस घटना में मृतक हुए श्रमिक का नाम अंकुर पुत्र नवल किशोर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 18 वर्ष है और यह मजदूर सीतापुर जिले के ग्राम कठोलिया का रहने वाला बताया जा रहा है। श्रमिक की मौत के बाद श्रमिकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और एक प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा मृतक श्रमिक अंकुर के शव को लेकर उसके घर सीतापुर चले गए। इस बारे में जरवल रोड के थाना अध्यक्ष ब्रजराज प्रसाद ने बताया कि श्रमिक के मौत की घटना की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। अब रेलवे के मेमो का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।