UP Election 2022: सपा ने उन्नाव के पीठासीन अधिकारी की चुनाव आयोग से की शिकायत, BJP को वोट दिलाने का लगाया आरोप

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि 344 पर तैनात पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं।;

Published By :  Shreya
Update:2022-02-23 09:46 IST

अखिलेश यादव (फाइल फोटो- न्यूजट्रैक) 

UP Election 2022: आज चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग (Fourth Phase Voting In Uttar Pradesh) जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उन्नाव जिले (Unnao) की पुरवा विधानसभा सीट (Purwa Assembly Seat) के 167 बूथ संख्या 344 पर तैनात पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) पर बड़ा आरोप लगाया है।

समाजवादी पार्टी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि 344 पर तैनात पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन इसका संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराएं।  

सपा ने की ईवीएम मशीन ख़राब होने की शिकायत

वहीं उन्नाव जिले की भगवंत नगर विधानसभा (Bhagwantnagar Vidhan Sabha Seat) के 166 नंबर बूथ संख्या 388 पर तैनात मतदान बाधित होने की भी शिकायत सपा ने आयोग से की है। उन्नाव की ही 167 बूथ संख्या 392 पर भी ईवीएम मशीन ख़राब होने की भी शिकायत की है।

इसके साथ ही उन्नाव की पुरवा विधानसभा के 167 बूथ संख्या- 435, 363, 226, 183, 238 और सफीपुर विधानसभा-163 के बूथ संख्या 250, 318 और बांगरमऊ विधानसभा-162 के बूथ संख्या 283, 341, 05 और 44 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी सपा ने आयोग से की है।

यही नहीं सपा ने लखीमपुर खीरी जिले की विधानसभा पलिया के 137 बूथ संख्या-5 पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा मतदान स्थल पर पोस्टर लगा रखे हैं की शिकायत भी आयोग से की है। सपा ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। 

क्या है पीठासीन अधिकारी पर आरोप?

बता दें समाजवादी पार्टी ने इससे पहले भी पीठासीन अधिकारी पर बैलट पेपर के जरिए बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिलाने का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने उन्नाव में ऐसे आरोप लगाए हैं, चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेकर देखना होगा क्या कार्यवाही करता है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। 

Tags:    

Similar News