UP Election 2022: निर्वाचन आयोग ने अब तक 8.30 करोड़ रुपये का 2527 किलोग्राम गांजा जब्त किया

UP Election 2022: विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थलों से वाल राइटिंग के कुल 32,514, पोस्टर के 1,44,512, बैनर के 92,991 व 45,119 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update: 2022-01-14 06:41 GMT

निर्वाचन आयोग (सांकेतिक फोटो : सोशल मीडिया ) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Aachar Sanhita) को लेकर इन दिनों चुनाव आयोग की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने का काम तेज हो गया है। चुनाव के दौरान मादक द्रव्यों (narcotics sale) की बिक्री आदि को रोकने के लिए विभागीय कार्रवाइयां (action) की जा रही हैं। पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक 1.07 करोड़ रुपये (1.07 crore rs) से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग (Narcotics and Police Department) द्वारा अब तक 8.30 करोड़ रूपये मूल्य का लगभग 2527 किलोग्राम गांजा जब्त किया (2527 kg ganja jabt kiya) 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि देश भर में लागू आदर्श आचार संहिता (aachar sanhita) को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 30,35,627 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 3,15,136 प्रचार सामग्री हटाई गयी, जबकि निजी स्थलों से कुल 1,26,249 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थलों से वाल राइटिंग के कुल 32,514, पोस्टर के 1,44,512, बैनर के 92,991 व 45,119 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 14,635, पोस्टर के 54,182, बैनर के 33,114 तथा 24,318 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

कार्यवाही में अब तक 3,63,900 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गए 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं समावेशी मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही में पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3,63,900 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं। अब तक 151 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 445 लाइसेन्सों को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 10,26,297 लोगों को पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 38 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से 18 लोगों के विरूद्ध विगत 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 1957 शस्त्र, 2012 कारतूस, 185 विस्फोटक एवं 19 बम बरामद किये गये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 2.85 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 1,27,126 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक 1.07 करोड़ रूपये से अधिक का कैश भी बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8.30 करोड़ रूपये मूल्य का लगभग 2527 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News