Om Prakash Rajbhar: ओमप्रकाश राजभर का अजीबोगरीब वादा, बोले-सत्ता में आने पर बाइक पर तीन सवारी बैठाने की होगी अनुमति
UP Election 2022: पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सत्ता में आने पर मोटरसाइकिल पर तीन लोगों की सवार को जायज ठहराने की बात कही है।;
UP Election 2022: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सरगर्मी तेज है। प्रदेश में नेताओं का धूंआधार चुनाव प्रचार अभियान जारी है। इसी दौरान कुछ नेता ऐसे वादे कर जाते हैं जो सुर्खियां बन जाती है। इसी क्रम में सुहेलदेव (suheldev) भारतीय समाज पार्टी (BJP) के अध्यक्ष औऱ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का एक चुनावी वादा जमकर वायरल हो रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सत्ता में आने पर मोटरसाइकिल पर तीन लोगों (triple riding on bike) की सवार को जायज ठहराने की बात कही है। अपने बयानों (Omprakash Rajbhar statement) को लेकर अक्सर विवादों में घिरने वाले ओपी राजभर ने कहा कि जब उनकी सरकार बनने पर एक बाइक पर तीन सवारी आराम से बैठ सकेंगे, उन्हें चालान नहीं देना होगा। सुभासपा सुप्रीमों ने कहा कि बाइक पर दो सवारियों को ले जाने का पास है। गलती से अगर तीन लोग बैठ जाते हैं तो पुलिस उनका चालान काट देती है। उनकी सरकार पर तीन सवारी बैठ सकेंगे औऱ कोई चालान नहीं कटेगा।
तीन सवारी को जायज ठहराने का अजीब तर्क
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने तीन सवारी को जायज ठहराने के लिए अजीब तर्क दिए। उन्होंने कहा कि जब ट्रेन के एक डिब्बे में 70 सीट होती हैं और 300 लोग बैठते हैं, तब ट्रेन का चालान नहीं होता है। वहीं, जीप 9 सवारियों के लिए पास होती है और 22 लोग बैठकर जाते हैं, उस पर भी चालान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अगर तीन सवारी पर चालान कटना जारी रहा तो ट्रेन और जीपों का भी चालान कटेगा।
अखिलेश की वोदका फैक्ट्री वाला बयान
इससे पहले अखिलेश यादव का भी एक बयान खुब चर्चा में रहा था। आगरा की एत्मादपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए अखिलेश यादव ने आलू उत्पादक किसानों को रिझाने के लिए अजीब वादा कर दिया था। अखिलेश ने कहा कि अगर वो सत्ता में आए तो आलू उत्पादन वाले जिलों में आलू से बनने वाली वोदका की फैक्ट्री लगवाएंगे, भले इसके लिए 100 – 200 करोड़ की सब्सिडी देनी पड़ी।
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुभासपा इस बार अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है। सुभासपा ने 2017 में बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था।