UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 57.44% वोटिंग, 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान
मतदान प्रतिशत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जिला कन्नौज
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
विधानसभा कन्नौज-198
मतदान प्रतिशत-9.5%
विधानसभा तिर्वा-197
मतदान प्रतिशत-9.6%
विधानसभा छिबरामऊ-196
मतदान प्रतिशत-11.23%
एसपी सिंह बघेल ने की पूजा
केंद्रीय मंत्री और अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने मतदान के बीच मंदिर जाकर पूजा की। बारे दें कि बघेल इसी सीट से सपा के अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या मैनपुरी को 'यादवलैंड' कहे जाने का मिथक टूटेगा?इस पर बघेल कहते हैं, यह मिथक निश्चित रूप से टूटेगा।
सुबह 9 बजे तक हाथरस जिले की तीनों विधानसभा में मतदान प्रतिशत ऐसा रहा।
विधानसभा क्षेत्र हाथरस संख्या -78 में 6.3 प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र सादाबाद- 79 में 8.77 प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ- 80 में 4.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
सी. कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट
जालौन:सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 जनपद जालौन स्थान उरई
219 विधानसभा माधौगढ़ क्षेत्र- 8.32 प्रतिशत
220 विधानसभा कालपी क्षेत्र- 8.50 फीसदी
221 विधानसभा उरई क्षेत्र- 11.77 फीसद
हमीरपुर में चुनाव बहिष्कार, नहीं पड़े एक भी वोट
हमीरपुर जिले की रथ और हमीरपुर दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से मतदान हुआ शुरू हुआ। लेकिन, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन न होने को लेकर राठ विधानसभा के दो गांवों, जिगनी और गिटकरी में लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया। इन दोनों गांवों में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़े हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के आलाधिकारी नाराज ग्रामीणों से मिलने और उन्हें मनाने पहुंच रहे हैं।
रविंद्र सिंह रिंकू की रिपोर्ट
हमीरपुर जिले की दोनों विधानसभा सुबह 9 बजे तक ये रहा मतदान प्रतिशत-
राठ में सुबह 9 बजे तक मतदाताओं ने 11 प्रतिशत वोट किया।
हमीरपुर इस समय तक 8.15 फीसदी लोगों ने वोट डाले।
जिले में अब तक कुल कुल 9.56 प्रतिशत वोटिंग हुई।
कन्नौज :ग्राम मदारीपुर के बूथ नंबर- 94 पर ईवीएम खराब होने जानकारी मिल रही है। अभी तक चालू नहीं हो सका मतदान।
महोबा में सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत मतदान।
झांसी में 9 बजे तक 9 फीसदी मतदान।
एटा में सुबह 9 बजे तक 10.03 फीसदी वोटिंग
ललितपुर में सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ।
कानपुर देहात में 9 बजे तक 6 फीसदी मतदान हुआ।
सतीश महान बोले- इस बार सबसे आसान चुनाव, अखिलेश पर निशाना
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मद्देनजर कानपुर में राज्य मंत्री सतीश महाना ने मतदान किया। मतदान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा, 'इस बार सबसे आसान चुनाव है। समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं। अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा। उनकी खुद की सीट फंसी हुई है वह पहले अपनी सीट बचाएं।'
राम गोपाल और शिवपाल यादव ने भी किया मतदान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सैफई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद शिवपाल यादव ने कहा, कि 'अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।'