UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 57.44% वोटिंग, 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान
मुलायम सिंह के भाई ने भी डाला वोट
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अब संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफई के एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत मिलेगी।'
फर्रुखाबाद में EVM मशीन खराब, एक घंटे से मतदान रुका
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद सदर विधानसभा के बूथ संख्या- 181 (नारायण आर्य कन्या पाठशाला) पर ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी आ रही है। यहां एक घंटे से वोटिंग बाधित है।
'करहल-इटावा में सपा का ही होगा दबदबा'
सैफई में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा, 'करहल समेत इटावा की तीनो सीटों पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा होगा। वो बोले, पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे। बीजेपी का यहां सूपड़ा साफ होगा। करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी। उन्होंने कहा, बीजेपी का दावा बेबुनियाद है।'
कानपुर में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है- DM कानपुर नेहा शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी और फर्रुखाबाद सदर से पार्टी की उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने आज निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान किया।
जालौन में तीन विधानसभा में 9 आदर्श बूथ, शांतिपूर्ण मतदान जारी
जालौन की तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। माधौगढ़, कालपी और उरई विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। तीनों विधानसभा में 9 आदर्श बूथ बनाए गए हैं।
जिनको बहुत अच्छे से सजाया गया है। जिले में 12,82,466 मतदाता आज मतदान करेंगे। इनमें 690,582 पुरुष मतदाता और 5,91,791 महिला तथा 93 ट्रांसजेंडर करेंगे वोट। चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। जिले में कुल 1613 बूथ बनाए गए हैं। जालौन को 18 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है। 187 बूथ को संवेदन और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 187 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से 2 ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। पोलिंग बूथ की निगरानी की समुचित व्यवस्था की गई है।
अफसर हक़ की रिपोर्ट
कन्नौज : जिले की कन्नौज विधानसभा- 198 की बूथ संख्या 423 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।
इटावा: वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव, बोले- अखिलेश को कोई नहीं रोक सकता
खुशी दुबे की बहन ने डाला वोट, कन्नौज में EVM खराब
हमीरपुर में 972 बूथों पर मतदान जारी
हमीरपुर में में भी तीसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। जिले की दोनों विधानसभा सीट सदर व राठ में मतदान जारी है। जिले में 972 बूथों पर मतदान जारी है। सभी 571 बूथों पर वेबकास्टिंग, पिंक बूथ और मॉडल बूथ की व्यवस्था गई है। जिले को 9 जोन और 82 सेक्टर में बांटा गया है। 18 फ्लाइंग स्क्वायड, 19 एसएसटी टीम के साथ 4 निगरानी टीम को भी लगाया गया है। प्रत्येक बूथ पर दो 2 हेल्प डेस्क व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर 29 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की, 4 कंपनी पीएसी के अलावा, 1100 अन्य फोर्स की मदद ली जा रही है। बता दें, कि सदर सीट से 9 प्रत्याशी और राठ सीट से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिले के दोनों विधानसभा के कुल 8 लाख 11 हजार 49 मतदाता आज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
रविंद्र सिंह रिंकू की रिपोर्ट