Moradabad News: मुरादाबाद पहुंचे सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद राजभर, पार्टी के जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

Moradabad News: राष्ट्रीय सचिव अरविंद राजभर आज मुरादाबाद पहुंचे। यहां इन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पश्चात पश्चिमी जॉन को समीक्षा बैठक की तदोपरांत मीडिया से बातचीत की।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-12-25 19:44 IST

Moradabad News ( Pic- Newstrack)

Moradabad News: सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद राजभर आज मुरादाबाद पहुंचे। यहां इन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पश्चात पश्चिमी जॉन को समीक्षा बैठक की तदोपरांत मीडिया से बातचीत की।

सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद देव ने

बताया कि सर्व प्रथम तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के मुरादाबाद आना हुआ था। इसी बीच मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी के आग्रह पर उनके नए कार्यलय का भी उद्घाटन कर दिया।अरविंद राजभर ने कहा कि अमित शाह द्वारा संसद में बाबा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए वक्तव्य पर वे वजह शोर कर रहा हे। अमित शाह जी ने उस वक्तव्य को दूसरी बात के लिए कहा था परंतु विपक्ष उनके उस वक्तव्य को जबर दस्ती मुद्दा बनाए हुए हेअरविंद राज भर ने कह की शीर्ष नेतृत्व की ओर से हमें पंचायत वगैरह के चुनाव लड़ने हे जिसकी हम तैयारी में लगे हुए हे।

अरविंद राजभर ने कहा कि दो बार मायावती और दो बार अखिलेश जी की सरकार कम से कम दो दो बार सत्ता में रही हे। तो उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वो विधान सभा में एक तस्वीर बाबा साहब की लगवा देते।बहुत निंदनीय हे कि जो लोग बाबा साहब का मजाक बनाते हे और कोई दूसरा उनके बारे में सत्य कहे तो उसका उपहास करते हे।जिस संविधान की बात करते हे ये लोग तो क्यों न कक्षा एक से संविधान पढ़ने के पाठ्य रूप लागू करवाते ताकि भारत के बच्चे को देश के संविधान के प्रति जागरूकता रहे ओर जानकार रहे।

Tags:    

Similar News