Moradabad News: जाम का सबब बने साप्ताहिक बाजारों को शिफ्ट करने का निर्देश

Moradabad News: इनको हटाने के लिए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने नगर निगम के अफसरों को निर्देशित किया है।;

Report :  Shahnawaz
Update:2025-01-25 12:42 IST

Moradabad News: जाम का सबब बने साप्ताहिक बाजारों को शिफ्ट करने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया है। साथ ही फुटपाथ पर अवैध कब्जों पर भी सख्ती की जाएगी। सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि यातायात अव्यवस्थित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम, यातायात पुलिस मिलकर काम करेंगे। कुछ ऐसे बाजार हैं जो साप्ताह में सड़कों पर लगाए जाते हैं उनको हटाया जाएगा। दुकानों के सामने फुटपाथ घेर लिए जाते हैं।

इनको हटाने के लिए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने नगर निगम के अफसरों को निर्देशित किया है। पत्र लिखकर सक्रियता के साथ सड़कों के बाजार शिफ्ट करने के लिए कहा है। जिससे कि आमजन को इन बाजारों से होने वाली भीड़ से राहत मिल और यातायात सुगम हो सके। अपर नगर आयुक्त इन सभी साप्ताहिक बाजारों की लिस्ट तैयार कर कार्यवाही करेंगे। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि यातायात व्यवस्था जब तक बेहतर नहीं होगी स्मार्ट सिटी में लोगों को समस्या होगी।

अवैध कब्जे 

फुटपाथ जहां नए बनाए गए वहां भी अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। आड़ी तिरछी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी होती हैं। इसके साथ ही तमाम अस्थाई दुकानें और ठेले लगाए जाते हैं। इनको हटाने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस से कहा है कि सख्ती से कार्यवाही करें। साप्ताहिक बाजारों को कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाए जिससे कि यातायात व्यवस्था चौपट न हो शहर को सुंदर बनाने के लिए प्रशासन व निगम लगातार अवैध अतिक्रमण और अवैध बाजारों को हटवाने को कार्रवाई कर रहे है लेकिन सख्ती के बावजूद हर दिन स्मार्ट सिटी में कराए जा रहे कामों में बाधा आ रही है। अभी हाल में हिन्दू कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत के बाद अफसरों ने इस ओर गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है।

अभी मंडलीय उद्योगबंधु की बैठक में भी निर्यातकों ने भी मुरादाबाद में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों की वजह से लगने वाले जाम की समस्या प्रमुखता से उठाया था, जिससे शहर सुंदर बन सके और यातायात बिना रुकावट चले।

Tags:    

Similar News