Moradabad News: कांग्रेस नेता के निर्माणाधीन होटल की दीवार टूटी, नोटिस दिए बिना ही प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर
Moradabad News: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने उनके निर्माणाधीन होटल जो गजरौला में स्थित है कि दीवार बगैर कोई नोटिस दिए तोड़ दी गई।;
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव के निर्माणाधीन होटल की दीवार तोड़े जाने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने उनके निर्माणाधीन होटल जो गजरौला में स्थित है कि दीवार बगैर कोई नोटिस दिए तोड़ दी गई।
इस पर विकास प्राधिकरण के कुछ अफसरों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी ने कहा कि "हमारे ऊपर दबाव है। सचिन चौधरी ने विकास प्राधिकरण पर राज नैतिक लाभ लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारी निजी फायदे के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सचिन चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मुरादाबाद के बीसी तो आज मिले नहीं। अपितु मैने अपनी शिकायत प्राधिकरण के सचिव अंजू लता जी को दर्ज करा दी है।
मेरा 25 लाख का नुकसान
प्राधिकरण की सचिव अंजू लता ने भी कहा कि "उनके होटल पर अवैध निर्माण कर तोड़ने की बात गलत है। ये प्राधिकरण की गलती से हुआ है। सचिन ने आगे कहा कि "मेरा 25 लाख का नुकसान हुआ है इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा?"
सचिव ने दिया जांच का आश्वासन
इस बात को लेकर जब न्यूजट्रैक की टीम ने प्राधिकरण की सचिव अंजू लता से बात की तो उन्होंने बताया कि "सचिन चौधरी ऑफिस आए थे और उन्होंने कहा कि "कल मंगलवार को विभाग की ओर से एक अवैध निर्माण की दीवार को तोड़ने की लिए अपने जो टीम गई थी उसने मेरे होटल की दीवार तोड़ी है। सचिव अंजू लता ने कहा ठीक है हम आपकी शिकायत दर्ज कर लेते हैं और जांच कर ली जाएगी।