Lucknow News: 'फीनिक्स प्लासियो' मॉल ने शुरू की अवैध पार्किंग, नगर निगम की सड़क भी घेरी, हाथ से पर्ची काटकर लोगों से हो रही वसूली
Lucknow Phoenix Palassio Mall: फीनिक्स प्लासियो मॉल के प्रबंधन ने मॉल से बाहर ही लोगों की दुपहिया मोटरसाइकिलें खड़ी करवानी शुरू कर दी। इसके बाद प्रत्येक दुपहिया गाड़ी से 20 रूपये प्रति वाहन वसूलने शुरू किए।
Lucknow Phoenix Palassio Mall: एक तरफ क्रिसमस का माहौल और दूसरी तरफ घूमने निकले शहरवासी। इसी का फायदा उठाकर सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल ने लोगों से अवैध वसूली शुरू कर दी। बुधवार को इस पूरे खेल का खुलासा तब हुआ जब मॉल के बगल में खाली पड़ी जमीन पर प्लासियो मॉल के प्रबंधन ने लोगों की गाड़ियां खड़ी करवानी शुरू कर दी। यही नहीं, मॉल प्रबंधन ने नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आने वाली आधी सड़क को भी जबरन बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया। इससे बची सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई।
सैकड़ों बाइकें खड़ी कराई, 20 रुपये वसूल रहे शुल्क
जोनल अफसर ने कहा- बैरिकेडिंग हटवाकर दी थी वार्निंग, वसूली के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले में न्यूज़ट्रैक ने नगर निगम के जोनल अफसर संजय यादव से भी बात की। उन्होंने कहा कि पूर्व में मॉल द्वारा सड़क पर रखी गई बैरिकेडिंग आदि को हटवाया गया था साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की बात भी मॉल प्रबंधन ने कही थी। यदि उन्होंने ऐसा किया है तो कार्रवाई होगी। पार्किंग संचालन की बात पर भी जोनल अफसर ने कहा कि इसकी कोई अनुमति नगर निगम की तरफ से नहीं दी गई है। यदि मॉल प्रबंधन ने ऐसा किया है तो मैं इसे दिखवा रहा हूँ।
फीनिक्स प्लासियो की है पर्ची, हाथ से लिख रहे गाड़ी नंबर
फीनिक्स प्लासियो मॉल प्रबंधन की तरफ से लोगों को पार्किंग की जो पर्ची दी जा रही है उस पर भी मॉल का नाम लिखा है। साथ ही पर्ची के ऊपर डेस्टिनी मॉल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की मोहर लगी है। इस पर्ची के ऊपर गाड़ी का नंबर हाथ से लिखा जा रहा है। इस पर कोई भी रकम नहीं लिखी गई है। साथ ही न किसी विभाग की कोई अनुमति लिखी है न पार्किंग संचालन के लिए कोई अन्य प्रमाणिक साक्ष्य है। प्लासियो मॉल ने पार्किंग संचालन के लिए सर्विस लेन के पास ही बकायदे मेज रखकर एक स्टाल भी बनाया है। इस पर स्वाइप मशीन से लेकर ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक कागज पर क्यू आर भी लगाया गया है।
चंद कदम पर पुलिस की तैनाती
जिस जगह अवैध पार्किंग संचालित हो रही है उसके महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। यहाँ एक दरोगा समेत अन्य पुलिस टीम की तैनाती भी रहती है। इसके बावजूद मॉल प्रबंधन की तरफ से धड़ल्ले से पार्किंग का संचालन हो रहा है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने न्यूज़ट्रैक से बातचीत में बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी। अगर पार्किंग गलत तरीके से लगी है और पैसे लिए जा रहे हैं तो मैं उसे दिखवा रहा हूँ।