UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 57.44% वोटिंग, 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान
झांसी जिले के मतदान केंद्रों पर मॉक पोल हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, झांसी निर्वाचन कंट्रोल रूम से मॉक पोल का पर्यवेक्षण करते हुए।
बी.के.कुशवाहा की रिपोर्ट
झांसी जिले के मतदान केंद्रों पर मॉक पोल हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, झांसी निर्वाचन कंट्रोल रूम से मॉक पोल का पर्यवेक्षण करते हुए।
मतदाताओं को लुभा रहा 'आदर्श बूथ', कई गांवों में चर्चा
ललितपुर : विधानसभा क्षेत्र ललितपुर के ब्लॉक तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत गेवरा-गुन्देरा का प्राथमिक विद्यालय गुन्देरा मतदेय स्थल संख्या 10 निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श बूथ घोषित किया गया है, जो विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र ऐसा बूथ है, जिसे आदर्श बूथ का तमगा मिला है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्र पर वह सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यही नहीं आदर्श मतदान केन्द्र पर विशेष साज-सज्जा की गई है। बूथ पर पहुंचने वाले मार्गों पर आदर्श मतदान केन्द्र के स्वागत द्वार बनाये गए हैं। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं व साज-सज्जा को देखकर न सिर्फ मतदाताओं में खासा उत्साह है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र चर्चाओं में है। इस मतदान केन्द्र पर जिला प्रशासन भी सीधी निगाह रखे हुए है, मतदान केन्द्र की गतिविधियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वेबकास्टिंग करायी जा रही है। ग्राम प्रधान सोनम व निर्माण समिति अध्यक्ष मिनी जैन ने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आदर्श बूथ अगर हर गाँव में बनेंगें तो निश्चित ही मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी।
अखिलेश जैन की रिपोर्ट
कासगंज: में बूथ 341 पर ईवीएम खराब
भयमुक्त, दंगामुक्त प्रदेश के लिए मतदान जरूरी-सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश के सभी लोगों से वोट करने की अपील की। वे लिखते हैं कि भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें...
हाथरस में कतारबद्ध लोग कर रहे वोटिंग, बुजुर्गों में भी जोश
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। हाथरस जनपद में तीन विधानसभा सीट हैं, जिनमें हाथरस, सिकंदराराऊ और सादाबाद आते हैं। जनपद की तीनों सीटों से कुल 39 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, मतदान के लिए कुल 1403 तीन बूथ बनाए गए हैं, जिनमें तीन मॉडल बूथ बनाए गए हैं और 05 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। जनपद में कुल 11 लाख 65 हजार 345 मतदाता है, जिनमें 06 लाख 26 हजार 808 पुरुष मतदाता और 05 लाख 85 हजार 505 महिला मतदाता हैं। मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन भी हर छोटी -बड़ी बात पर नजर बनाए हुए है।
फिरोजाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
फिरोजाबाद: तीसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। घर से निकलकर मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं। जिले की सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद हैं। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं ने वोट डालना शुरू किया। फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू है। लोग कतारबद्ध खड़े हैं।
ये तस्वीर फर्रुखाबाद के बूथ संख्या- 295 की है जहां चुनाव अधिकारियों से मॉक पोल किया।