Sonbhadra News: छत्तीसग़ढ़ से वाराणसी जा रही थी लाखों की बेशकीमती लकड़ियां, पिकअप पर लदे 58 खैर के बोटे

Sonbhadra News: वन कर्मियों ने पीछा किया तो कुछ दूर आगे जाकर चालक वाहन खड़ा कर जंगल में फरार हो गया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने वाहन को चेक किया तो उसमें दो-चार नहीं खैर के 54 बोटे लदे देख एकबारगी उनके भी होश उड़ गए।

Update:2024-12-25 21:16 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: छत्तीसगढ़ से सोनभद्र होते हुए वाराणसी के लिए बड़े पैमाने पर बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ से पिकअप पर पुआल से ढंककर खैर के ले जाए जा रहे 58 बोटों को पकड़े जाने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है। बहुमूल्य मानी जाने खैर की लकड़ी की बड़ी खेप पकड़े जाने के 24 घंटे बाद कार्रवाई को लेकर जहां चर्चाएं बनी हुई हैं। वहीं, मामले में रेणुकूट वन प्रभाग से जुड़े जरहा रेंज कार्यालय में वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। वाहन चालक को फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में वनकर्मियों की टीम जुटी हुई है। 

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ से खैर के बोटों से लदी एक पिकअप वाराणसी के लिए जा रही थी। पिकअप पर खैर के बोटों के लदे होने की जानकारी न होने पाए, इसके लिए उसे पुआल से ढंका गया था। किसी तरह यह जानकारी, बभनी क्षेत्र में मौजूद वनकर्मियों को लग गई। उन्होंने पिकअप को रूकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। वन कर्मियों ने पीछा किया तो कुछ दूर आगे जाकर चालक वाहन खड़ा कर जंगल में फरार हो गया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने वाहन को चेक किया तो उसमें दो-चार नहीं खैर के 54 बोटे लदे देख एकबारगी उनके भी होश उड़ गए। चर्चाओं की मानें तो काफी बड़ा मामला होने के कारण, कुछ वनकर्मियों ने स्थानीय स्तर पर इस मसले को सलटाने की कोशिश की लेकिन किसी ने इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा दी।  इयके बाद जहां महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई। वहीं, तेजी दिखाते हुए लकड़़ी सहित वाहन को वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। 

तिरपाल से ढंककर बांधे गए थे बोटा, उसके उपर रखा गया था पुआल

वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह के मुताबिक संबंधित पिकअप पर कुल 58 खैर के बोटे लदे पाए गए हैं। बोटों को जहां तिरपाल से ढंककर बांधा गया था। वहीं, उसके उपर पुआल रख दिया गया था ताकि किसी को बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी का शक न होने पाए। बताया जा रहा है कि पिकअप के आगे एक लग्जरी कार भी चल रही थी जो वन विभाग की टीम देखकर वहां से गायब हो गई। रेंजर का कहना है कि लकड़ी से छत्तीसगढ़ से काटकर लाई जा रही थी जिसे वन अधिनियम की धाराओ के तहत सीज कर दिया गया है। पिकअप चालक की तलाश जारी है। 

रफ्तार की भेंट चढ़ी सीआईएसएफ जवान की जिंदगी

बीजपुर थाना क्षेत्र. के सीआईएसएफ कालोनी गेट के पास तेज रफ्तार कार ने बुधवार की देर शाम बाइक सवार सीआईएसएफ जवान को टक्कर मार दी। इससे सीआईएसएफ जवान संतोष कुमार (38) पुत्र श्याम लाल गंभीर रूप से घायल जहो गए। उपचार के लिए एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरि चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही, पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए, कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News