Sonbhadra : अवैध तरीके से संचालित बताए जा रहे मदरसे को पाकिस्तानी फंडिंग का आरोप, जांच के लिए पुलिस को भेजा गया पत्र
Sonbhadra News: राबटर्सगंज शहर में अवैध तरीके से संचालित एक कथित मदरसे के लिए पाकिस्तानी फंडिंग का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता की तरफ से जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को पत्र भेजकर प्रकरण में जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
Sonbhadra News: राबटर्संज कोतवाली क्षेत्र स्थित राबटर्सगंज शहर में अवैध तरीके से संचालित एक कथित मदरसे के लिए पाकिस्तानी फंडिंग का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता की तरफ से जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को पत्र भेजकर प्रकरण में जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, महकमे की तरफ से, मामले की जांच-पड़ताल के लिए एसडीएम और सीओ को पत्र भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
बैंक बार कोड के जरिए अवैध वसूली का लगाया जा रहा आरोप
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अल्ताफ अहमद कादरी की तरफ से पिछले सप्ताह सौंपी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज कस्बे के पूरब मोहाल में अवैध तरीके से संचालित कथित मदरसे (वर्तमान में बंद) के लिए पाकिस्तानी फंडिंग हुई है और गत 25 अक्टूबर से एक सप्ताह तक छात्राओं और उनके परिजनों से अवैध रूप बैंक के बार कोड के जरिए धन की वसूली की गई है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। कथित बार कोड की छाया प्रति भी पत्र के साथ संलग्न करने का दावा किया गया है और कथित पाकिस्तानी फंडिंग और कथित वसूली को लेकर संबंधित बैंक खाते और संबंधित बार कोड की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है। इससे पहले भी कथित मदरसे को लेकर शिकायत की गई थी। बगैर मान्यता के ही संचालन पाए जाने पर, मदरसे को बंद करा दिया गया था।
सच्चाई जांचने के लिए एसडीएम-सीओ को भेजा जा रहा पत्र
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि पूर्व में मदरसे के अवैध तरीके से संचालित किए जाने की शिकायत की गई थी। जांच में संचालन अवैध पाए जाने पर मदरसे को बंद करा दिया गया था। कहीं से पाकिस्तानी फंडिंग की बात सामने नहीं आई थी। अब ताजा शिकायत में कथित संस्था को पाकिस्तान पोषित होने का दावा किया गया है। इसको देखते हुए, सच्चाई की जांच के लिए एसडीएम और सीओ को पत्र भेजा जा रहा है।