Sonbhadra Accident News: एनएच पर हादसा, एक के बाद एक टकराए तीन वाहन, 12 घायल, दो गंभीर

Sonbhadra Accident News: रविवार की सुबह विंध्यनगर डिपो की बस मध्य प्रदेश के अमलोरी से वाराणसी के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस वन मंदिर के पास वाले मोड़ के पहले पहुंची, छत्तीसगढ़ की तरफ से अनपरा के लिए कोयला लाकर जा रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।;

Update:2025-02-02 11:26 IST

 Sonbhadra Accident News ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News in Hindi: रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। एक के बाद एक तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर के चलते दर्जन भर यात्री घायल हो गए। आधा दर्जन को ज्यादा चोटें लगने के चलते अस्पताल पहुंचाया गया जहां चार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वाराणसी जा रही बस को छत्तीसगढ़ से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर 

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह विंध्यनगर डिपो की बस मध्य प्रदेश के अमलोरी से वाराणसी के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस वन मंदिर के पास वाले मोड़ के पहले पहुंची, छत्तीसगढ़ की तरफ से अनपरा के लिए कोयला लाकर जा रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। तब तक पीछे से कोयला लाद कर आ रही ट्रेलर भी बस से जा टकराई। सबसे बस सवार लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए। बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों की चीख-पुकार पर उन्हें बाहर निकाला। छह यात्रियों को जहां हल्की-फुल्की चोटें आई थीं। वही छह को ज्यादा चोट देखते हुए रेणुकूट स्थित हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वही एक का पैर फ्रैक्चर पाया गया।वहीं, एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

घटना में दो की हालत गंभीर, उपचार जारी : क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार ने बताया कि घटना सुबह लगभग 6.30 बजे की है। मध्य प्रदेश के अमलोरी से यात्रियों को लेकर रोडवेज की बस वाराणसी के लिए जा रही थी। पिपरी थाना क्षेत्र के नौकुटिया मोड़ के पास दोनों में टक्कर हो गई। बस चालक के अनुसार घटना के वक्त बस में 22 लोग सवार थे। हादसे में 6 लोग घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। चार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वह अपने घर के लिए रवाना भी हो गए। शेष दो में एक का पैर फ्रैक्चर हो गया है। एक की हालत ज्यादा गंभीर है। घायलों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। रेणुकूट स्थित हिण्डाल्को अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

 माह भर में हाईवे पर हुआ तीसरा बड़ा हादसा 

पिपरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे और अंबिकापुर -वाराणसी मार्ग पर माह भर के भीतर तीसरा बड़ा हादसा हुआ है। पूर्व में पांच वाहनों के आपस में टकराने के चलते जहां दो की मौत हो गई थी वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं तीन वाहनों के टकराने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। अब एक से अधिक वाहनों के आपस में टकराने का तीसरा हादसा सामने आया है। डिवाइडर विहीन, घुमावदार तथा उतार चढ़ाव भरा रास्ता होने के कारण, हादसा नियंत्रण की कवायदें बेकार साबित हो रही हैं।

Tags:    

Similar News