UP Election 2022: मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर काफी उम्मीदें हैं आज के मतदान से गैर भाजपा दलों को

Up Election 2022 : आज पश्चिमी यूपी की जिन 55 सीटों पर मतदान (Voting on 55 seats) हो रहा है वहां सपा (Samajwadi Party), बसपा (Bsp) और कांग्रेस (Congress) की पूरी आस जुडी हुई है।

Published By :  Ragini Sinha
Update: 2022-02-14 06:02 GMT

तीसरे चरण में ब्राम्हण और यादव मतदाताओं का जोर  (Social Media)

Up Election 2022 : राजनीति में पश्चिम उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) मुस्लिम बाहुल्य सीटों (Muslim majority seats) के कारण हमेशा से गैरभाजपा दलों (non-BJP parties) के लिए सत्ता का रास्ता बनाता रहा है, लेकिन 2014 के बाद से भाजपा (BJP) ने भी हिन्दुत्व की जो धारा बहाई तो उसे भी इसका लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि आज पश्चिमी यूपी की जिन 55 सीटों पर मतदान (Voting on 55 seats) हो रहा है वहां सपा (Samajwadi Party), बसपा (Bsp) और कांग्रेस (Congress) की पूरी आस जुडी हुई है। 

उप्र के इस सीमा क्षेत्र में बने माहौल का असर उत्तराखंड पर और उसका असर इस प्रदेश पर भी पड़ता है। इन सीटों में मुस्लिम बाहुल्य होने के साथ ही कुुछ क्षेत्र सिखों के प्रभाव वाला क्षेत्र भी कहा जाता है। इन सभी सीटों पर कहीं पर त्रिकोणीय तो कही-कहीं चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

18 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार वोट मांग रहे

आज दूसरे चरण की 55 सीटों में से करीब 7 सात जिलों में निर्णायक भूमिका निभाने वाले मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने के लिए 18 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार वोट मांग रहे है। जबकि इस चरण में बसपा के 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने दूसरे चरण में 21 मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। जबकि यूपी की मुस्लिम राजनीति के अगुवाकार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 15 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

गैरभाजपा दलों ने मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारकर बडा दांव खेला 

आज इस चरण में 35 सीटों पर मुस्लिम आबादी की संख्या अधिक होने के कारण गैरभाजपा दलों ने मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारकर बडा दांव खेला है। आज हो रहे मतदान का कुछ  हिस्सा रूहेलखंड क्षेत्र में आता है। बेहट, नकुड़, हारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहांरान (अजा), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (अजा), बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर (अजा) ,  बिजनौर, चाँदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी (अजा), असमोली, सम्भल, स्वार, चमरव्वा, बिलासपुर,रामपुर, मिलक (अजा)  , धनौरा (अजा) , नौगावां सादात,अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (अजा) , सहसवान, बिल्सी, बदायूँ, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज,फरीदपुर (अजा) बिथरी चैनपुर,बरेली, बरेली कैन्टोनमेन्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायाँ, (अजा) शाहजहांपुर और ददरौल विधान सभा सीटों में हो रहा है।  

वेस्ट यूपी की करीब 35 प्रतिशत सीटों पर मुस्लिम मत निर्णायक है। जनसंख्या में मुस्लिमों की आबादी करीब 19 फीसदी है। शहरी इलाकों में करीब 32 और ग्रामीण इलाकों में 16 फीसद मानी जाती है। इससे दो साल पहले हुए लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबन्धन को भले ही बडा लाभ न मिला हो, लेकिन इस महागठबन्धन ने मुस्लिम समाज को प्रतिनिधित्व जरूर दे दिया क्योंकि देश की आजादी के बाद पिछली लोकसभा ही ऐसी थी जिसममें यूपी से एक भी सांसद नहीं चुना गया था। इस सफलता को लेकर मुस्लिम समाज उत्साहित दिख रहा हैं। 

मुस्लिम समाज के प्रत्याशी चुनाव जीतकर सांसद बने थें

लोकसभा चुनाव में  सपा बसपा ने गठबन्धन कर एक बडा राजनीतिक दांव खेलने का काम किया था। दोनों की साझा रैलियां हुई। कहा गया कि यह गठबन्धन मील का पत्थर साबित होगा और मोदी के विजय रथ को यूपी में रोक देगा। अनुमान था कि गठबन्धन को 50 से अधिक सीटे मिलेंगी लेकिन जब चुनाव परिणाम आए तो गठबन्धन केवल 15 सीटों पर सिमट गया। गठबन्धन की जीती हुई सीटों में छह सीटों में मुस्लिम समाज के प्रत्याशी चुनाव जीतकर सांसद बने थें।

Muslim population Muslim candidates Rohilkhand area Behat, Nakud, Haranpur Nagar, Saharanpur, Deoband, Rampur Manihanran (SC), Gangoh, Najibabad, Nagina (SC), Badhapur, Dhampur, Nahtaur (SC), Bijnor, Chandpur, Nurpur, Kanth, Thakurdwara , Moradabad Rural, Moradabad Nagar, Kundarki, Bilari, Chandausi (SC), Asmoli, Sambhal, Swar, Chamarva, Bilaspur, Rampur, Milak (SC), Dhanaura (SC), Naugawan Sadat, Amroha, Hasanpur, Gunnaur, Bisauli (SC) ) , Sahaswan, Bilsi, Budaun, Shekhupur, Dataganj, Baheri, Mirganj, Bhojipura, Nawabganj, Faridpur (SC) Bithri Chainpur, Bareilly, Bareilly Cantonment, Amla, Katra, Jalalabad, Tilhar, Puwayan, (SC) Shahjahanpur , Dadraul Legislative Assembly seats

Tags:    

Similar News