UP Global Investors Summit 2023: वैश्विक मंच पर यूपी चमका, 35 लाख Cr. रुपए से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले..CM योगी बोले
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: ग्लोबल निवेश समिट में सूचना विभाग का बड़ा धमाका
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: फिल्म बंधु के माध्यम से सरकार को मिल रहा बड़ा निवेश। इनवेस्टर्स समिट के सबसे बेहतरीन सेशन मीडिया इंटरटेनमेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी शुरू हुआ। फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियां इन्वेस्टर सम्मिट में पहुंची हैं। फिल्म और मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं। इन्वेस्टर समिट के दधीचि हॉल टू कार्यक्रम हो रहा है। फिल्मी हस्तियों में हेमा मालिनी, रवि किशन, मधुर भंडारकर, सतीश कौशिक, कोमल नाहटा, केसी बोकाडिया, दिनेश लाल यादव सरीखे बड़ी फिल्मी हस्तियां मौजूद हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी एव मीडिया जगत से वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शुक्ला भी मौजूद। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, निदेशक सूचना शिशिर समेत बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हो रहा है। केंद्रीय इंफॉर्मेशन एवं ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजभवन पहुंची
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजभवन पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ साथ में मौजूद।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: 96 लाख एमएसएमई इकाईयां आत्मनिर्भर: सीएम योगी
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने 'एक जनपद, एक उत्पाद' के माध्यम से अपने परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित किया है। प्रदेश में 96 लाख माइक्रो-स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) इकाइयां आत्मनिर्भर व स्वावलंबन के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी मदद करती हैं।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: यूपी में हर निवेश सुरक्षित : सीएम योगी
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सीएम योगी ने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश में होने वाला हर निवेश न केवल सुरक्षित होगा, बल्कि निवेशकों के लिए इसे फलदायी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अपनी पॉलिसीज के अंतर्गत भरपूर मदद करेगी।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सुरक्षित निवेश की गारंटी : सीएम योगी
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, निवेश व रोजगार से जुड़ी नीति अपने आप में विकल्प आधारित नीति है। इन नीतियों के माध्यम से निवेशकों को प्रदेश में सुरक्षित निवेश की गारंटी दी जाती है।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: समिट सफलता की नई कहानी के साथ आगे बढ़ रहा : सीएम योगी
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि 'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023' अपनी सफलता की एक नई कहानी के साथ आगे बढ़ रहा है।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंची
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंच गयी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमौसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया है। थोड़ी देर में राष्ट्रपति राजभवन जायेंगी।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: भारत और यूके के संबंध ऐतिहासिक, सीएम योगी
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सीएम योगी ने कहा कि आज हमारे पार्टनर यूनाइटेड किंगडम के निवेशक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल हुए हैं। भारत और यूके के संबंध एक सुदृढ़ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। इन द्विपक्षी संबंधों को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में PM ने बहुत काम किया है। उत्तर प्रदेश देश की कृषि उत्पादन का महत्वपूर्ण केंद्र है। हम 20 फीसदी खाद्यान उत्पादन कर देश में नंबर 1 पर हैं, चीनी, दुग्ध उत्पादन आदि में हम देश में नंबर 1 पर है।
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: सीएम योगी ने ब्रिटेन के रक्षामंत्री से की मुलाकात
UP Global Investors Summit 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में बने डिफेंस कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्रालय में ब्रिटेन के राज्य मंत्री एलेक्स चाक से मुलाकात की।
UP Global Investors Summit 2023 Live: कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ आ रहा निवेश: अनुराग ठाकुर
UP Global Investors Summit 2023 Live: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ निवेश आ रहा है। उत्तर प्रदेश CM ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के अन्य राज्य के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया और उन्हें कैश प्राइज़ दिया।