चली तबादला एक्सप्रेस: सीएमओ लखनऊ समेत 08 का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे डा. वीर बहादुर ढाका को शामली का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। इसी तरह अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव को बहराइच का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।
लखनऊ। यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 04 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों समेत 08 वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला कर दिया है। जिन मुख्य चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है उनमे, राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। जबकि उनके स्थान पर अब तक शामली के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा. संजय भटनागर को राजधानी लखनऊ का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।
डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव बने बहराइच के सीएमओ
जबकि संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे डा. वीर बहादुर ढाका को शामली का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। इसी तरह अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव को बहराइच का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। जबकि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक रहे डा. आशुतोष कुमार को अमेठी का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।
ये भी देखें: Samsung का धमाका: ऐसे उठाएं वर्चुअल फेस्टिवल का मजा, मिल रहा ऑफर
डा. संजीव कुमार वर्मा को वरिष्ठ परामर्शदाता
इसी क्रम में अब तक संयुक्त चिकित्सालय गौतमबुद्ध नगर में चिकित्सा अधीक्षक रही डा. रेनू अग्रवाल को इसी चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर डा. संजीव कुमार वर्मा को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बाराबंकी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. राम कुमार कटियार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर का प्रभार सौंपा गया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।