योगी जी वाह ! होली से पहले सैलरी, 12 लाख कर्मचारियों को दी मुस्कुराने की वजह

Update:2018-02-27 20:33 IST

लखनऊ : यूपी सरकार के एक फैसले ने राज्य कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। जी हां यह सच है। सरकार का फैसला यह है कि होली के त्यौहार के पहले ही कर्मचारियों को सैलरी दे दी जाएगी। जारी आदेश में साफ कहा गया है कि फरवरी माह का भुगतान 28 फरवरी तक हर दशा में किया जाए।

ये भी देखें : नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आवाज उठाने वाले संजय दीक्षित कांग्रेस से बाहर

सरकार ने यह निर्णय एक मार्च को होलिका दहन और दो मार्च को होली पर्व का सार्वजनिक अवकाश होने के मद्देनजर लिया है। इस सिलसिले में प्रदेश के सभी डीएम और मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों और कार्य प्रभारित कर्मचारी शामिल हैं।

Tags:    

Similar News