UP सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक, 3 दिनों में दूसरी बार हैकर का हमला, सीएम योगी ने लिया तत्काल ऐक्शन
हैकिंग से जुड़े तमाम विशेषज्ञों के बावजूद ऐसी घटना चिंताजनक है। इस दौरान एकाउंट हैक होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (UPGovt) से एक के बाद एक ट्वीट किए गए हैं;
UP Govt Twitter Hack: यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट UP सरकार का ट्विटर अकाउंट @UPGovt हैक, 3 दिनों में दूसरी बार हैकर का हमलाt हैक हो गया है। हैकर ने ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद उस अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक हो गया था। तीन दिनों में यूपी सरकार से जुड़े ट्विटर अकाउंट की ये दूसरी बार हैकिंग है।
यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @UPGovt पर हैकर ने अजीबोगरीब पोस्ट किए। हैकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कई लोगों को टैग भी किया। उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अलावा उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के फैक्ट चेक इंफो @InfoUPFactCheck ट्विटर हैंडल को भी हैक किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार का ट्वीटर हैंडल हैक होने के बाद इस बात की ओर ध्यान जाना लाजिमी है कि सोशल मीडिया एकाउंट और इंटरनेट पर मौजूद चीजों को सुरक्षित रखना बिल्कुल भी आसान नहीं है। हैकिंग से जुड़े तमाम विशेषज्ञों के बावजूद ऐसी घटना चिंताजनक है। इस दौरान एकाउंट हैक होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @UPGovt से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं, जिसमें अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी और एनएफटी से संबंधित हैं।
आपको बता दें कि बीते 3 दिनों पूर्व ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर एकाउंट भी हैक किया गया था, जिसके बाद बीते 3 दिनों के भीतर ही यह ऐसी दूसरी घटना है। हालांकि, कुछ समय के भीतर ही इसे वापस से रीस्टोर कर लिया गया था लेकिन दोबारा से ऐसी घटना के चलते डिजिटल सुरक्षा को लेकर आमजन के भीतर कई शंका उत्पन्न हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर एकाउंट को रीस्टोर किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक होने की इस खबर के लिखे जाने के दौरान ही साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों की मदद से एकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया है। हैकर के द्वारा किए गए सभी ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है।